Bihar Election:बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए नामाकंन की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. ऐसे में सभी पार्टियों के उम्मीदवार आज से नामांकन फाइल कर सकेंगे. बता दें कि राज्य में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होने है, जिसमें पहले चरण का मतदान 6 नवबंर, जबकि दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोटिंग होनी है. वहीं, मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की 121 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. नामांकन प्रक्रिया सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगी. वहीं, इस चरण के लिए नामाकंन की आखिरी तारिख 17 अक्टूबर है, ऐसे में सभी उम्मीदवारों को अपना नामाकंन इस दिन तक करवा लेना है, वहीं, इसके अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर है.
पहले चरण में इन जिलों में होगा मतदान
पहले चरण में, 6 नवंबर को उत्तर और दक्षिण बिहार के जिलों, जिनमें पटना, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, शेखपुरा, नालंदा, बक्सर और भोजपुर में मतदान होगा.
चुना आयोग ने दिए निर्देश
वहीं, चुनाव आयोग ने नामांकन केंद्रों के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष निर्देश जारी किए हैं. नामांकन परिसर के अंदर या आसपास भीड़भाड़ की अनुमति नहीं होगी. उम्मीदवार के साथ केवल तीन वाहन और प्रस्तावक सहित अधिकतम पांच व्यक्ति ही जा सकेंगे. पूरी नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी.
इसे भी पढें:-Karwa Chauth 2025: आप भी पहली बार रख रहीं हैं करवाचौथ का व्रत, इन बातों को रखें खास ख्याल