Maharashtra: भूस्खलन में बढ़ा मौतों का आकड़ा, अब तक 25 की मौत, सौ से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका

Maharashtra news: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में हुए भूस्‍खलन में मौतों का आकड़ा बढ़कर अब 25 हो गया है, जबकि 84 लोगों का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है। वहीं, एनडीआरएफ के एक अधिकारी ने बताया कि आज भी एक पुरूष और दो महिलाओं के शव बरामद किए गए है। जिसमें से एक महिला की पहचान माही मधु तिरकत(32) के रूप में हुई है।

आपको बता दें कि रायगढ़ जिले के खालापुर तहसील के इरशालवाड़ी गांव में 19 जुलाई की रात करीब 11 बजे भूस्खलन हुआ था। यह एक आदिवासी गांव है। इस भूस्‍खलन के कारण गांव के 17 घर पूरी तरह से जमीदोज हो गए जिसमें 22 लोग की मृत्‍यु हुई थी। इस हादसे के बाद से ही राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल लगातार जुटे हुए है। वहीं,  एनडीआरएफ के टीम ने शुक्रवार शाम को बचाव अभियान निलंबित कर दिया और शनिवार सुबह इसे फिर से शुरू किया। फिलहाल अभी भी 100 से अधिक लोगों के फंसे होने की संभावना जताई जा रही है।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *