24 अप्रैल को बिहार दौरे पर आ रहे पीएम मोदी, विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित

PM Narendra Modi Bihar Visit: बिहार में इस साल अक्टूबर-नंवबर में विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में अभी से सभी पार्टियां चुनावी रणनीति बनाने में जुट गई है. इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस के नेता लगातार बिहार दौरे पर पहुंच रहे है. इसी बीच 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी भी बिहार आ रहे हैं.

दरअसल, पीएम मोदी बिहार में मधुबनी के भौड़ागढ़ी स्थित एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल का शिलान्यास करेंगे. साथ ही और भी कई बड़ी योजनाओं की घोषणा करेंगे. बता दें कि करीब दो महीने के भीतर ही पीएम मोदी का ये दूसरा बिहार दौरा है.

10 जिलो के पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में करीब पांच लाख लोगो के जुटने की संभावना है, जिसमें मधुबनी के साथ ही सुपौल, सीतामढ़ी,सहरसा, मधेपुरा, समस्तीपुर, शिवहर, दरभंगा, अररिया और मुजफ्फरपुर के कार्यकर्ता और नेता भी पहुंचेंगे. राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर पीएम मोदी 10 जिलो के पंचायत प्रतिनिधियों को भी संबोधित करेंगे.

इस बड़े कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी बीजेपी नेताओं कार्यकर्ताओं में जीत का मंत्र फूंकने का काम करेंगे, कि किस तरह उन्हें अभी से चुनावी की तैयारियों में जुटना है शहर-शहर, गांव-गांव जाकर एनडीए के पक्ष में माहौल बनाना है.

इसे भी पढें:-जलियांवाला बाग के शहीदों को पीएम मोदी ने दी श्रद्धाजं‍लि, कहा- अदम्य साहस कोहमेशा याद रखेंगी दुनिया


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *