Jallianwala Bagh Massacre: आज बडे ही घूम धाम से वैशाखी का त्योहार मनाया जा रहा है, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक ओर जहां देशवासियों को वैशाखी की बधाई दी है वहीं, दूसरी ओर जलियांवाला बाग की शहादत याद दिलाई है. इस दौरान उन्होंने मासूम लोगों के बलिदान को स्वतंत्रता संग्राम का एक अहम मोड़ भी बताया है.
पीएम मोदी ने शहीदों को दी श्रद्धाजंलि
प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय इतिहास के काले अध्याय को याद दिलाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि हम जलियांवाला बाग के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं. आने वाली पीढ़ियां उनके अदम्य साहस को हमेशा याद रखेंगी. यह वास्तव में हमारे देश के इतिहास का एक काला अध्याय था. उनका बलिदान भारत के स्वतंत्रता संग्राम में एक महत्वपूर्ण मोड़ बन गया.
जलियांवाला बाग कांड अंग्रेजी हुकूमत की अमानवीयता की पराकाष्ठा
वहीं, पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी एक्स पोस्ट कर देश की वीरसपूतों को श्रद्धाजंलि दी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि उस नरसंहार को भारत के स्वतंत्रता संग्राम का काला अध्याय बताया. इसके साथ ही उन्होंने इसे अंग्रेजी हुकूमत की अमानवीयता की पराकाष्ठा कहा.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी किया पोस्ट
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी जलियांवाला बाग नरसंहार को याद करते हुए पोस्ट किया. इस दौरान उन्होंने लिखा कि जलियांवाला बाग के अमर बलिदानियों को हम सिर झुकाकर नमन करते हैं. कृतज्ञ राष्ट्र उन निःशस्त्र स्वाधीनता सेनानियों की देशभक्ति, उनके साहस, समर्पण, त्याग और निःस्वार्थ बलिदान को कभी नहीं भूलेगा. आजादी की लड़ाई में उनकी शहादत का अमिट योगदान अविस्मरणीय रहेगा.
इसे भी पढें:-खुशखबरी! इन लोगों को हर महीने मिलेगें 5000 रुपये…और भी बहुत कुछ