Vande Bharat Express: आज पहली बार पटना से रांची के लिए रवाना हुई वंदे भारत एक्सप्रेस

Bihar News: आज पहली बार वंदे भारत एक्सप्रेस पटना से रांची के लिए रवाना हुई। वंदे भारत का यह ट्रायल रन नियमित परिचालन के पूर्व सुरक्षा जांच आदि के लिए पूर्णतया परिचालनिक/प्रायोगिक उद्देश्य से किया जा रहा है। आज ट्रायल रन के दौरान ट्रेन में आम यात्रियों को प्रवेश की अनुमति नहीं मिली। वहीं, इस ट्रेन को चलाने के लिए पहले ही लोको पायलट को स्पेशल ट्रेनिंग दी गई है। ट्रायल रन में दानापुर रेल डिवीजन के टेक्निकल स्टाफ भी शामिल हुए हैं।

आपको बता दें कि पटना-रांची के बीच चलने वाली सेमा हाई स्पीड ट्रेन को पटना जंक्शन से सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर रवाना किया गया। जो दोपहर 1.00 बजे रांची पहुंची। और वहीं वापसी में रांची से पटना के लिए  दोपहर 2.20 बजे खुलकर  रात  8.25 बजे पटना पहुंचेगी।

जानकारी के मुताबिक, इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन की शुरुआत इसी महीने में ही होने की संभावना है।हालांकि, उद्घाटन की तारीख अभी तय नहीं हुई। पटना-रांची के बीच इस नई ट्रेन की नियमित शुरुआत किस दिन होगी फिलहाल इसकी घोषणा नहीं हुई है।

ट्रायल रन का क्या रहेगा रूट?

बता दें कि अप एवं डाउन दिशा में इसका परिचालन जहानाबाद, गया, बरकाकाना, कोडरमा, हजारीबाग टाउन और मेसरा के रास्ते से किया जाएगा। ट्रायल रन के दौरान इस ट्रेन का परिचालन तीव्र गति से किया जाएगा, इसलिए रेल प्रशासन द्वारा यह अपील की गई है कि आम लोग रेलवे ट्रैक से उचित दूरी बनाकर रखें साथ ही मवेशियों को भी रेलवे ट्रैक से दूर रखें। बता दें कि इस ट्रेन की शुरुआत हो जाने से आम लोगों को रांची-पटना के बीच यात्रा करना काफी आसान हो जाएगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *