जेल में बंद दो ननों को मिली जमानत, मानव तस्करी और जबरन धर्मांतरण के आरोप

Chhattisgarh: बिलासपुर एनआईए कोर्ट ने मानव तस्करी और जबरन धर्मांतरण के आरोप में जेल में बंद केरल की दो ननों सिस्टर वंदना फ्रांसिस और प्रीति मैरी को सशर्त जमानत दी. इसके साथ ही कोर्ट ने पासपोर्ट जमा कराने और 50-50 हजार के बांड की शर्त रखी. शनिवार को जस्टिस सिराजुद्दीन कुरैशी ने दोनों को राहत दी. केरल की दो ननों कन्नूर के थालास्सेरी निवासी सिस्टर वंदना फ्रांसिस और अंगमाली के इलावुर निवासी सिस्टर प्रीति मैरी को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की एनआईए कोर्ट ने सशर्त जमानत दी है. दोनों 9 दिन जेल में रहीं. शनिवार को जस्टिस सिराजुद्दीन कुरैशी ने दोनों को राहत दी.

50-50 हजार का जमानत बांड भरना होगा

असीसी सिस्टर्स के धार्मिक समुदाय की दोनों नन को दुर्ग में गिरफ्तार किया गया था. वे नौ दिनों से जेल में थीं. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर उन्हें दुर्ग रेलवे स्टेशन पर हिरासत में लिया था. उन पर मानव तस्करी और जबरन धर्मांतरण के आरोप लगे हैं. कोर्ट ने दोनों नन को सशर्त जमानत दिया है. उन्हें 50-50 हजार रुपए का जमानत बांड भरना होगा. अपने पासपोर्ट अदालत में जमा कराने होंगे. विदेश नहीं जा सकतीं. ननों के खिलाफ लगाए गए आरोप गंभीर है. अगर उन्हें दोषी पाया जाता है तो 10 साल जेल की सजा हो सकती है.

अभी शुरुआती चरण में है जांच

कोर्ट ने कहा कि अभियोजन पक्ष का विरोध मुख्यतः तकनीकी था. अभियोजक ने स्वीकार किया कि जांच अभी शुरुआती चरण में है और जमानत की दलीलों का पूरी तरह से विरोध नहीं कर रहा है. वकील गोपा कुमार ने बताया मानव तस्करी का मामला बीएनएस की धारा 143 के तहत दर्ज किया गया था. हमने दलील दी कि यह धारा इस मामले में लागू नहीं हो सकती. इसलिए कोर्ट ने जमानत दे दी है. वे भारत से बाहर नहीं जा सकतीं और 50-50 हजार रुपए का जमानत बांड भरना होगा.

आरोप अदालत में टिक नहीं पाएंगे

कोर्ट में दोनों नन की ओर से सीनियर वकील अमृतो दास पेश हुए. उन्होंने कहा कि ये आरोप अदालत में टिक नहीं पाएंगे. मामले के केंद्र में रहने वाली युवती ने 5 साल की उम्र में धर्म परिवर्तन कर लिया था. उसके पास वैध रोजगार के दस्तावेज थे, जिससे आरोप निराधार साबित होते हैं. उम्मीद है कि ननों को जेल से रिहा किया जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *