Chandigarh: हरियाणा के नूंह में 28 अगस्त को दोबारा ब्रज मंडल शोभा यात्रा निकालने के लिए यहां की सरकार ने अनुमति नहीं दी है। नूंह में 28 अगस्त तक इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई है। वहीं जिले में धारा 144 भी लागू कर दी गई है। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि ‘अगस्त महीने की शुरुआत में नूंह में जिस तरह की घटना हुई, उसे देखते हुए यह सुनिश्चित करना सरकार का कर्तव्य है कि इलाके में कानून-व्यवस्था बनी रहे। हमारी पुलिस और प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि लोग यात्रा (ब्रज मंडल शोभा यात्रा) निकालने के बजाय पास के मंदिरों में जाएं और पूजा करें। यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है लेकिन लोग जा सकते हैं और मंदिरों में पूजा-अर्चना कर सकते हैं क्योंकि यह सावन का महीना है।’
दरअसल, विश्व हिंदू परिषद ने नूंह में अधूरी रह गई शोभा यात्रा को 28 अगस्त को फिर से निकालने का एलान किया है। प्रशासन ने शोभा यात्रा निकालने से पूरी तरह से इंकार कर दिया है। इसके बाद से पूरा प्रशासन अलर्ट पर है। साथ ही किसी भी सूरत में इस शोभा यात्रा को नहीं निकलने देने के लिए कमर कस ली है। जिले के सभी गजेटेड अधिकारियों को अपना स्टेशन नहीं छोड़ने के आदेश दे दिए गए हैं. इसके अलावा अलग-अलग इलाकों में ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए गए हैं। नूंह के उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने दो टूक कह दिया है कि इलाके में हर हाल में अमन – शांति को कायम रखा जाएगा।