जम्मू-कश्मीर में तबाही, रामबन और रियासी में फटा बादल, 10 की मौत, कई लापता

J&K: जम्मू-कश्मीर में दो जगह बादल फटने की घटना सामने आई है. इसके चलते कुल 10 लोगों की मौत हो गई. रामबन जिले की राजगढ़ तहसील में देर रात बादल फट गया. इसके चलते कम से कम तीन लोगों की मौत हुई है. 5 लोग लापता हैं. सियासी जिले में बादल फटने से 7 लोगों की मौत हो गई है. लापता लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

तेज बवाल में बह गए कई घर

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार तड़के राजगढ़ इलाके में बादल फटा, जिससे कुछ गांव चपेट में आ गए. इस घटना ने क्षेत्र में तीन शव बरामद कर लिए गए हैं, लापता लोगों की तलाश जारी है. बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर भेजे गए और लापता लोगों की तलाश के लिए अभियान जारी है. इसके अलावा, पीड़ितों के परिवारों को तत्काल राहत प्रदान करने के प्रयास किए जा रहे हैं. 

रियासी में बादल फटने से 7 की मौत

वहीं, दूसरी ओर रियासी जिले के माहौर इलाके में बादल आसमान से आफत बरसी है. माहौर इलाके के बद्दर गांव में बीती रात बदल फटने से 7 लोगों की मौत हुई है. माहौर क्षेत्र के विधायक मोहम्मद खुर्शीद ने बताया कि वहां रात को परिवार सो रहा था. उन के घर पर पूरा मलबा आ गया और नीचे दब गए. रियासी में आई आपदा में 7 मरने वालों में से 5 बच्चे हैं. उन्होंने आगे कहा कि स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू किया और सभी शवों को बाहर निकाल लिया गया है. यह एक गरीब परिवार था.

किश्तवाड़ में बादल फटने से 60 के करीब मौत

जम्मू और कश्मीर में हाल ही में बादल फटने की घटनाओं ने भारी तबाही मचाई है. किश्तवाड़ जिले के चोसिती गांव में मचैल माता तीर्थयात्रा मार्ग पर बादल फटने से भयावह स्थिति पैदा हो गई. ये हादसा 15 अगस्त के दिन हुआ था. इस हादसे में 60 के करीब लोगों की मौत हो गई. जिनमें दो CISF जवान और कई तीर्थयात्री शामिल हैं. करीब 50 से 220 लोग लापता बताए जा रहे हैं, और 100 से अधिक घायल हुए हैं.

इसे भी पढ़ें:-पीएम मोदी ने भारतीय रेल चालकों से की मुलाकात, जापानी समकक्ष शिगेरु इशिबा के साथ पहुंचे सेंडाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *