Kulgam: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में अखल खुलसन के जंगली क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने एक रात भर चली मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी को ढेर कर दिया. भारतीय सेना ने शनिवार को यह जानकारी साझा की. सेना के अनुसार, यह अभियान शुक्रवार शाम शुरू हुआ, जब सेना और अन्य सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर क्षेत्र में तलाशी और घेराबंदी शुरू की. श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने अपने बयान में बताया, “हमारे सतर्क जवानों ने नियंत्रित गोलीबारी के साथ स्थिति को संभाला और घेरा मजबूत करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया.”
घेराबंदी के दौरान आतंकियों की फायरिंग
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के जंगल क्षेत्र में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ज्वाइंट ऑपरेशन जारी है. चिनार कॉर्प्स ने जानकारी दी है कि भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की संयुक्त टीम ने खुफिया इनपुट के आधार पर शुक्रवार देर शाम क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. ऑपरेशन के दौरान जब सुरक्षाबलों ने जंगल क्षेत्र में संदिग्ध हलचल के आधार पर घेराबंदी की, तभी आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए एक आतंकी को मार गिराया. अभी तक मारे गए आतंकी की पहचान नहीं हो सकी है.
अब भी 2-3 आतंकी हो सकते हैं इलाके में मौजूद
सेना ने आशंका जताई है कि मुठभेड़ स्थल पर अभी भी दो से तीन आतंकी छिपे हो सकते हैं, जिनमें लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के आतंकी शामिल होने की संभावना है. आतंकियों द्वारा लगातार रुक-रुक कर फायरिंग की जा रही है, जिससे ऑपरेशन की संवेदनशीलता और बढ़ गई है. सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन को और प्रभावी बनाने के लिए इलाके की घेराबंदी को मजबूत कर दिया है और अतिरिक्त सुरक्षा बलों को मौके पर भेजा गया है.
सेना का आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन
दाचीगाम में सेना का ‘ऑपरेशन महादेव’ चला तो पूंछ में ‘ऑपरेशन शिवशक्ति’. दोनों ऑपरेशन में सेना ने लश्कर-ए-तैयबा (LET) के आतंकियों को ढेर किया. पुंछ मुठभेड़ में सेना ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी को मार गिराया था. वहीं, श्रीनगर के बाहरी इलाके में स्थित दाचीगम जंगली क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बीते सोमवार को ऑपरेशन महादेव के तहत सर्च और कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू किया था. दाचीगम मुठभेड़ में सेना ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया था. मारे गए आतंकी लश्कर-ए-तैयबा संगठन के थे.
इसे भी पढ़ें:-उत्तराखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे घोषित, 200 से अधिक सीटों पर बीजेपी ने मारी बाजी