Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल (LG) मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी के साथ श्रीनगर में बैठक की. इस दौरान LG ने स्पष्ट रूप से कहा कि पहलगाम हमले के दोषियों के साथ-साथ आतंकवाद के इंफ्रास्ट्रक्चर और इकोसिस्टम को भी ध्वस्त करें.
जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर ने आर्मी चीफ से कहा कि आतंकी जहां भी छिपे हों, ढूंढ़कर उनके किए की सख्त सजा दो. आतंकियों को नागरिकों पर कायराना हमले की गंभीर कीमत चुकानी होगी.
बैठक में पहलगाम हमले के बाद हालात पर चर्चा
पहलगाम हमले के बाद हुई इस बैठक में आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी के साथ जीओसी कमांड सुचींद्र कुमार, डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा और जीओसी 15 कार्प लेफ्टिनेंट जनरल प्रशांत श्रीवास्तव भी मौजूद थे. इस दौरान सुरक्षा हालात, आर्मी के आपरेशन, सुरक्षा एजेंसियों के समन्वय और शार्ट टर्म, लांग टर्म रणनीति पर बात हुई.
‘नागरिकों पर कायराना हमले की गंभीर कीमत चुकाएं आतंकी‘
मनोज सिन्हा ने कहा कि देश को हमारी सेना, पुलिस और सीएपीएफ की बहादुरी और पराक्रम पर पूरा भरोसा है. उन्होंने शीर्ष सैन्य अधिकारियों से कहा कि “पहलगाम आतंकी हमले के हर अपराधी और समर्थक, चाहे जहां कहीं भी हो, उनकी तलाश की जानी चाहिए. उन्हें हमारे नागरिकों के खिलाफ कायरतापूर्ण और नृशंस कृत्य की भारी कीमत चुकानी होगी.”
इसे भी पढें:- ‘सरेआम मारी जाए गोली’, मुस्लिम महापंचायतो ने किया पहलगाम हिंसा का विरोध, की ये मांग