J&k: विजयनगर में छह पुराने मोर्टार शेल बरामद, सुरक्षाबलों ने वर्ष में कुल 27 दहशतगर्दों को किया ढेर

Jammu kashmir news: इन दिनों सुरक्षाबल आंतकवादियों के साजिशो को नाकाम करने में लगातार जुटी हुई है। इसी सिलसिले में आज जम्मू संभाग के जिला सांबा के विजयपुर इलाके में छह पुराने मोर्टार शेल बरामद हुए है। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। साथ ही बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने संबंधित इलाके के आसपास के क्षेत्र को घेर कर तलाशी अभियान जारी कर दिया है।

वहीं, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये शेल जम्मू-पठानकोट राजमार्ग के एक तरफ झाड़ियों में पाए गए हैं। उन्होंने बताया, “ये पुराने गोले हैं। हो सकता है पुलिस चौकी से बचने के लिए तस्करों ने इन्हें यहां फेंक दिया हो। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सीआरपीएफ ने 27 आंतकी को मार गिराया   

आपको बता दें कि सेना के साथ संयुक्त अभियान में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने इस साल अब तक जम्मू-कश्मीर में 27 आतंकवादियों को मार गिराया है। सीआरपीएफ ने बताया कि सूची में आठ स्थानीय और 19 विदेशी आतंकवादी शामिल हैं जिन्हें इस साल 5 जुलाई तक कश्मीर में मार गिराया गया है।

वहीं एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, वर्ष 2022 में घाटी में सुरक्षा बलों ने कुल 187 आतंकवादियों को मार गिराया जिनमें 130 स्थानीय और 57 विदेशी आतंकवादी शामिल थे। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले वर्षों से तुलना करें तो घाटी में विदेशी आतंकवादियों की संख्या में भारी गिरावट आई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *