Srinagar: NIA की बड़ी कार्रवाई, जेल में कैद हुर्रियत नेता अयाज अकबर की संपत्ति कुर्क

Srinagar News: एनआईए लगातार आंतवाद के जाल को धवस्‍त करने के लिए कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में आज एनआईए ने लगातार दूसरे दिन आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। आपको बता दें कि आज दिन मंगलवार को जम्‍मू-कश्‍मीर में श्रीनगर के शाल्टेंग इलाके में जांच एजेंसी ने हुर्रियत के नेता अयाज अकबर की संपत्ति कुर्क की है।

नई दिल्ली में एनआईए की विशेष अदालत के आदेश पर ये कार्रवाई की गई है। बता दें कि अयाज अकबर पिछले छह वर्षों से नई दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। वहीं इस साल के ही अप्रैल के महिने में अयाज अकबर की पत्नी का कैंसर होने के कारण निधन हो गया।

सोमवार को किया गया जहूर वटाली की 17 अचल संपत्तियों को कुर्क

इससे पहले सोमवार को एनआईए ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के बागातपोरा हंदवाड़ा में तिहाड़ जेल में बंद जहूर अहमद शाह वटाली की 17 अचल संपत्तियों को कुर्क कर लिया। वटाली 2017 में गिरफ्तार किया गया था। वह तभी से जेल में बंद है। बता दें कि पिछले साल मई में ट्रायल कोर्ट ने आईपीसी और यूएपीए की विभिन्न धाराओं के तहत वटाली और अन्य के खिलाफ आरोप तय किए थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *