Jharkhand: झारखंड के चतरा जिले एक बेहद ही हैरान करने वाला वारदात सामने आया है. यहां एक 32 वर्षीय सीआरपीएफ के जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इस बात की जानकारी सीआरपीएफ के ही एक अधिकारी ने दी. बता दें कि यह घटना वशिष्ठ नगर इलाके में 190 बटालियन के सीआरपीएफ पिकेट पर हुई. यह इलाका राज्य की राजधानी रांची से लगभग 200 किलोमीटर दूर है.
Jharkhand: ड्राइवर के पद पर थे तैनात
इस घटना की जानकारी देते हुए 190 बटालियन के सीआरपीएफ कमांडर मनोज कुमार ने बताया कि मृतक जवान के परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी गई है. वहीं, मृतक की पहचान निहाल सिंह के रूप में की गई है, जो सीआरपीएफ में ड्राइवर के पद पर तैनात थे.
Jharkhand: छुट्टी से लौटे थे निहाल सिंह
कमांडर मनोज कुमार ने बताया कि निहाल सिंह साल 2015 में सीआरपीएफ में शामिल हुए थे और साल 2022 में वह 190 बटालियन का हिस्सा बने. राजस्थान के दौसा के रहने वाले निहाल सिंह अभी तीन फरवरी को ही छुट्टी से वापस लौटे थे. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस अभी तक आत्महत्या के वजहों का खुलासा नहीं कर सकी है.
इसे भी पढ़े:-Image Generator: आप भी बनाना चाहते है टॉप क्लास के इमेज, ये पांच फ्री AI इमेज जेनरेटर करेंगे आपकी मदद