MP News: मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि किसानों का भला करना उनकी सरकार की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. उन्होंने ऐलान किया है कि इस साल सोयाबीन बेचने वाले किसानों को ‘भावांतर योजना’ का फायदा मिलेगा. आपको बता दें कि साल 2017 में मध्य प्रदेश के तत्कालीन मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भावांतर योजना शुरू की थी. तब इस योजना की काफी तारीफ हुई थी.
सोयाबीन पर मिलेगा भावांतर योजना का लाभ
सीएम मोहन यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोयाबीन के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) ₹5328 प्रति क्विंटल घोषित किया गया है. किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि इस वर्ष सोयाबीन उत्पादक किसानों को भावांतर भुगतान योजना का सीधा लाभ दिया जाएगा.
घाटे की भरपाई सरकार करेगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान पहले की तरह फसल को मंडियों में बेचेंगे. अगर एमएसपी से कम कीमत पर सोयाबीन की फसल बिकती है, तो किसानों को होने वाले घाटे की भरपाई भावांतर योजना के माध्यम से ही सरकार करेगी. फसल बेचने के दाम और न्यूनतम समर्थन मूल्य के अंतर की राशि सरकार किसानों के खाते में ट्रांसफर करेगी. इसके लिए जल्द ही पंजीयन प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें:-नवरात्रि के पांचवें दिन PM Modi ने की स्कंदमाता की उपासना, भक्तों की सुख-समृद्धि की प्रार्थना