Kamakhya express: ओडिशा से रेल हादसे की खबर सामने आई है, जहां कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. यह ट्रेन हादसा कटक में नेरगुंडी रेलवे स्टेशन के पास हुआ है. हालांकि यह घटना कितनी गंभीर है, इसके बारे में अभी कुछ कहा नही जा सकता है.
कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे हुए बेपटरी
वहीं, इस ट्रेन हादसे को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को ओडिशा के कटक जिले में सुबह 11.54 बजे मंगुली के पास निरगुंडी में एसएमवीटी बंगलूरू-कामाख्या एसी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए. फिलहाल अभी तक किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है.
इसे भी पढें:- PM Modi Nagpur Visit: पीएम मोदी ने माधव नेत्रालय भवन की रखी आधारशिला; बोले- अमर संस्कृति का वट वृक्ष है संघ