PM Modi Nagpur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नागपुर के दौरे पर है. जहां उन्होंने माधव नेत्रालय आई इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर के नए विस्तार भवन माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला रखी. इस समारोह के दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज और स्वामी गोविंद देव गिरि महाराज भी मौजूद रहें.
इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और इसके स्वयंसेवकों को जमकर सराहा. उन्होंने कहा कि संघ अमर संस्कृति का वट वृक्ष है और जहां भी सेवा कार्य किया जा रहा है, वहां स्वयंसेवक हैं.
प्रमुख सुपर-स्पेशलिटी नेत्र चिकित्सा सुविधा
बता दें कि 2014 में स्थापित यह केंद्र नागपुर में स्थित एक प्रमुख सुपर-स्पेशलिटी नेत्र चिकित्सा सुविधा है. इसकी स्थापना दिवंगत आरएसएस प्रमुख माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर उर्फ गुरुजी की स्मृति में की गई थी. इस परियोजना में 250 बिस्तरों वाला अस्पताल, 14 बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) और 14 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर होंगे, जिसका उद्देश्य लोगों को सस्ती और विश्व स्तरीय नेत्र देखभाल सेवाएं प्रदान करना है.
आज का दिन काफी विशेष
इस समारोह के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “आज चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का यह दिन बहुत विशेष है. आज से नवरात्रि का पवित्र पर्व शुरू हो रहा है. देश के अलग-अलग कोनों में आज गुड़ी पड़वा, उगादि और नवरेह का त्यौहार भी मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज भगवान झूले लाल जी और गुरु अंगद देव का अवतरण दिवस भी है… इसी साल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गौरवशाली यात्रा के 100 वर्ष भी पूरे हो रहे हैं… मैं इन विभूतियों के नमन करते हुए देशवासियों को नवरात्रि और सभी पर्वों की बहुत-बहुत बधाई देता हूं.”
इसे भी पढें:- Chaitra Navratri 2025: प्रधानमंत्री मोदी-अमित शाह समेत कई नेताओं ने दी चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं