अमृतसर में कुख्यात हरजिंदर उर्फ हैरी एनकाउंटर मे ढेर, ISI के इशारों पर कर रहा था देश विरोधी गतिविधियां

Amritsar: पंजाब की अमृतसर पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर हरजिंदर सिंह उर्फ हैरी को बुधवार देर रात एनकाउंटर में मार गिराया. पुलिस ने गंभीर हालात में हैरी को गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया, जिसका नाम सनी बताया जा रहा है और वह अटारी का रहने वाला है. मृतक हरजिंदर सिंह उर्फ हैरी की उम्र करीब 32 वर्ष थी और उसके खिलाफ करीब पांच आपराधिक मामले अलग-अलग थानों और एक पठानकोट में भी दर्ज हैं.

पुलिस ने आत्मरक्षा में की जवाबी कार्रवाई

गुरुवार शाम पुलिस को खुफिया सूचना मिली कि हैरी और उसका साथी सनी मोटरसाइकिल पर किसी वारदात को अंजाम देने निकले हैं. पुलिस ने नाका लगाया. बुधवार देर रात करीब 11.30 बजे दोनों बाइक सवार पुलिस को देखकर पीछे मुड़े, उनकी मोटरसाइकिल फिसल गई. दोनों ने पुलिस पार्टी पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने पहले हवा में फायरिंग कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी, लेकिन आरोपियों  ने नहीं मानी. एक पुलिस वाहन को भी गोली लगी. इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की.

उन्होंने कहा कि गोलीबारी में हरजिंदर हैरी को गोली लगी. पुलिस उसे तुरंत सिविल अस्पताल जालियांवाला बाग ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

फरार साथी की जांच में जुटी पुलिस

मुठभेड़ के दौरान उसका करीबी साथी सनी मौके से फरार हो गया. पुलिस टीमें उसकी तलाश में दबिशें दे रही हैं. अधिकारियों के अनुसार, सनी भी हैरी के साथ हथियारों की सप्लाई और गैंगस्टर मॉड्यूल से जुड़ा हुआ था.

पुलिस का कहना है कि हैरी के मारे जाने से पंजाब के सक्रिय गैंग नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है. पुलिस उसके नेटवर्क, हथियार सप्लाई चैन और फरार साथी सनी के कनेक्शन की जांच में जुटी है.

देश-विरोधी गतिविधियों को दे रहा था अंजाम

जैसे पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए नशा और हथियार भारत में भेजे जाते हैं, उसी तरह यह आरोपी भी अपने नेटवर्क की मदद से देश-विरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था. पुलिस ने बताया कि वर्चुअल नंबर, फर्जी प्रोफाइल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर यह पूरी प्लानिंग गुप्त तरीके से होती थी. जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी हरजिंदर सिंह उर्फ हैरी, जो कि जज नगर मोहकमपुरा का रहने वाला था, कई मामलों में जेल जा चुका था.

इसे भी पढ़ें:-आज से अयोध्या में ध्वजारोहण महोत्सव शुरू, धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल में डूबी रामनगरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *