उधमसिंह नगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 3 गिरफ्तार

Uttarakhand: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले 19 नवंबर को हुई लूट मामले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई, जिससे वो घायल हो गए और पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार कर लिया वहीं तीसरे आरोपी को भी पुलिस की टीम में घेराबंदी करते हुए धर दबोचा. पुलिस ने इनके पास से दो तमंचे 12 बोर, दो जिंदा कारतूस और दो कारतूस के खोखे बरामद हुए हैं. पुलिस इन लोगों से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही हैं. जिसके बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.  

लूट की घटना को लेकर सक्रिय पुलिस

दरअसल उधम सिंह नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को लूट की घटना हुई थी, जिसके बाद से ही पुलिस लगातार उन आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. इस बीच पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिलेगी कि लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन संदिग्ध व्यक्ति संजय वन क्षेत्र में मौजूद है. 

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई और आरोपियों की धरपकड़ के लिए घेराबंदी शुरू कर दी. इस बीच जब पुलिस की नजर तीन बदमाशों पर पड़ी तो पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. खुद को घिरता देख बदमाशों ने भागने की फिराक में फायरिंग कर दी. 

जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को लगी गोली

बदमाशों ने दो राउंड फायरिंग की जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी, पुलिस कार्रवाई में आरोपी रेहान और अरमान के पैर पर गोली लग गई और वो घायल होकर गिर पड़े, जिसके बाद पुलिस की टीम ने दोनों को गिरफ़्तार कर लिया. 

इस बीच तीसरा आरोपी भी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने की कोशिश में थी लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस कार्रवाई में घायल हुए दोनों आरोपियों को जिला अस्पताल रुद्रपुर में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. 

तीनों अभियुक्तों का आधिकारिक विवरण
  1. अरमान उर्फ मुन्ना पुत्र मोहम्मद मंजूर अली निवासी वार्ड नंबर 13, रेशमबाड़ी, थाना रुद्रपुर, जिला उधम सिंह नगर, उम्र 23 वर्ष, पेशा—वेल्डिंग.
    आपराधिक इतिहास: पूर्व में चोरी के मामलों में तीन बार जेल जा चुका है.
  2. सुमित गंगवार पुत्र नुक्ता प्रसाद गंगवार निवासी नीलकंठ कॉलोनी, लालपुर, कोतवाली किच्छा; मूल निवासी ग्राम शहपुर, थाना शेरगढ़, जिला बरेली (उ.प्र.), उम्र 23 वर्ष, टेंपो चालक (UK06 TA 7468).
    आपराधिक इतिहास: एक बार लूट एवं दो बार चोरी के मामलों में जेल जा चुका है.
  3. मोहम्मद रेहान पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी वार्ड नंबर 13, रेशमबाड़ी, थाना रुद्रपुर, जिला उधम सिंह नगर; मूल निवासी ग्राम भैंसिया, थाना बहेड़ी, जिला बरेली (उ.प्र.), उम्र 19 वर्ष.
    आपराधिक इतिहास: दो बार कोतवाली रुद्रपुर से तथा एक बार ट्रांज़िट कैंप से चोरी के मामलों में जेल जा चुका है.

इसे भी पढ़ें:-अमृतसर में कुख्यात हरजिंदर उर्फ हैरी एनकाउंटर मे ढेर, ISI के इशारों पर कर रहा था देश विरोधी गतिविधियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *