गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में लगी भीषण आग, तीन कोच जलकर खाक

Punjab: लुधियाना से दिल्ली जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस की एक बोगी में शनिवार सुबह को भीषण आग लग गई. ये हादसा पंजाब के सरहिंद स्टेशन के पास हुआ. शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग लगते ही स्टेशन पर अफरातफरी मच गई. वहीं, रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, इस हादसे में किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

कई यात्री चोटिल, कई का सामान बोगी में ही छूटा

सूचना मिलते ही रेलवे, फायर बिग्रेड और पुलिस टीमें मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. इससे पहले अफरातफरी के बीच यात्री बोगी से उतरने लगे. इसमें कई यात्री चोटिल भी हो गए. कुछ का सामान भी बोगी में छूट गया.

बोगी नंबर 19 में आग लगी देख उसके आसपास की बोगी में सवार यात्री भी नीचे उतर आए. ट्रेन में सवार टीटीई और ट्रेन के पायलट भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल को दी.

किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

रेल मंत्रालय ने बताया कि घटना का पता चलते ही रेलवे अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए यात्रियों को दूसरे डिब्बों में स्थानांतरित कर दिया और आग भी जल्दी बुझा दी गई. अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन शीघ्र ही अपने गंतव्य के लिए रवाना होगी. रेलवे ने दावा किया है कि आग लगने की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. हालांकि मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि घटना में कई लोगों को चोट लगी है. ये चोट भागने के क्रम में लगी.

आग पर पाया गया काबू

रेल मंत्रालय ने ट्रेन में आग लगने की घटना की पुष्टि की है. मंत्रालय ने बताया कि सरहिंद स्टेशन पर शनिवार सुबह ट्रेन संख्या 12204 अमृतसर-सहरसा के एक डिब्बे में आग लग गई. किसी के हताहत होने की नहीं मिली है. फिलहाल आग बुझा दी गई है. 

इसे भी पढ़ें:- धनतेरस के दिन क्यों खरीदतें है झाड़ू, जानिए क्या है इसकी मान्यता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *