Punjab; गणतंत्र दिवस 2026 से पहले आतंकवाद विरोधी अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, होशियारपुर पुलिस ने काउंटर इंटेलिजेंस, जालंधर के साथ मिलकर एक संयुक्त ऑपरेशन में प्रतिबंधित संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और गढ़शंकर इलाके से इसके चार गुर्गों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से करीब 2.5 किलो आरडीएक्स से भरा आईईडी बरामद किया गया है.
भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आतंकियों की पहचान दिलजोत सिंह, हरमन सिंह उर्फ हैरी उर्फ हरी, अजय उर्फ महिरा और अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श कंडोला के रूप में हुई है. ये सभी एसबीएस नगर जिले के राहों क्षेत्र के निवासी हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए हैं, जिसमें एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) के रूप में 2.5 किलोग्राम RDX, दो पिस्तौल और जिंदा कारतूस शामिल हैं. शुरुआती जांच से पता चलता है कि बरामद IED का इस्तेमाल आने वाले 26 जनवरी के समारोहों के मद्देनजर एक लक्षित आतंकी हमले के लिए किया जाना था.
अमेरिका से BKI हैंडलर दे रहे थे निर्देश
बीकेआई के हैंडलर अमेरिका में बैठकर इनका आतंकियों को निर्देश दे रहे थे, इन्हें पाकिस्तान की आईएसआई के द्वारा विस्फोटक पदार्थ मुहैया कराए जा रहे थे. ये गिरोह पंजाब की शांति भंग करने और टारगेटेड हमले करने के लिए तैयार किया गया था. पुलिस चारों आतंकियों से पूछताछ कर ही हैं. इनके अन्य साथियों को लेकर भी जानकारी ली जा रही है.
भारी पुलिस बल तैनात
इस घटनाक्रम के बाद, होशियारपुर जिले में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, और टीमें होटलों, लॉज और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर गहन जांच कर रही हैं. सुरक्षा उपायों के तहत होटल के कमरों का निरीक्षण किया जा रहा है और मेहमानों के रिकॉर्ड की गहनता से जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें:-समाज में आपकी छवि खराब करती हैं ये 4 आदतें, सम्मान चाहिए तो आज ही संभल जाएं