गोरखपुर। प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में कहा कि सैनिक स्कूल का निर्माण जल्द शुरू होगा। इसके लिए उन्होंने तुरंत धन जारी करने के निर्देश भी दिए। गोरखपुर जिले में संचालित 10 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की प्रगति उन्होंने जांची। कहा, सभी काम तय वक्त में पूरा करा लें। इसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। ऐसी सभी परियोजनाएं, जिनकी अभी तक स्वीकृति लंबित है, उनका परीक्षण कर शीघ्र सकारात्मक निर्णय ले लिया जाए ताकि समय से कार्य शुरू हो सके।
बैठक में कमिश्नर रवि कुमार एनजी ने बताया कि 10 करोड़ रुपये से अधिक लागत की लोक निर्माण विभाग की सड़कों के 17 में से 14 काम इसी साल दिसंबर तक पूरे हो जाएंगे। गोरखपुर की पहली सिक्स लेन सड़क नौसड़-पैडलेगंज का काम अप्रैल में जबकि जिला जेल बाईपास फोरलेन का काम फरवरी 2022 में पूरा हो जाएगा। मानीराम-बालपुर-टिकरिया मार्ग के चौड़ीकरण का काम सितंबर, 2022 तक पूरा हो सकेगा। कमिश्नर ने बताया कि नगर निगम कार्यालय भवन का निर्माण कार्य पहले मार्च 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य था। मगर अब इसे 15 नवंबर तक पूरा करा लिया जाएगा। आईटीएमएस परियोजना के तहत 21 जंक्शन में से 11 का कार्य इसी साल नवंबर तक तथा 10 का कार्य दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। 14 मॉड्यूलर ओटी के उच्चीकरण का कार्य भी पूरा कर लिया गया है। नर्सिंग कॉलेज, बीआरडी मेडिकल कॉलेज तथा 500 बेड बालरोग चिकित्सालय बीआरडी मेडिकल कॉलेज में अतिरिक्त स्टॉफ की तैनाती अगले एक महीने में पूरी कर ली जाएगी।