जम्मू-कश्मीर। सेना की फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने लद्दाख के बच्चों के लिए मुफ्त आवासीय कोचिंग शुरू की है। सेना यहां के बच्चों को आईआईटी-नीट की तैयारियां कराएगी। इसके लिए 34 लड़कियों सहित 55 छात्रों का चयन राष्ट्रीय अखंडता और शैक्षिक विकास संगठन (एनआईईडीओ) द्वारा आयोजित एक प्रवेश परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया गया है। इसका उद्घाटन मंगलवार को लद्दाख के उप राज्यपाल आरके माथुर ने किया। 26 अप्रैल हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल), राष्ट्रीय अखंडता और शैक्षिक विकास संगठन (एनआईईडीओ) और भारतीय सेना के बीच परियोजना लद्दाख इग्नाइटेड माइंड्स के लिए एमओयू हुआ था।