Bijnor: नदी का तेज बहाव बहा ले गई चार जिंदगीयां, गोताखोरों ने निकाले शव

Bijnor news: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश ने कोहराम मचाया हुआ है। ऐसे में ही बिजनौर में गुरूवार की रात बारिश के कारण ही एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। बरसाती नदी में आए तेज बहाव के कारण एक टेंपो पानी में डूब गया, जिससे दो महिलाओं व दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। जबकि एक शख्‍स ने किसी तरह अपनी जान बचा ली। वहीं, गोताखोरों ने चारों शवों को बाहर निकाल लिया है। और उसे पोस्‍टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया है। एक साथ, एक ही परिवार के हुए चार मौतों से पूरे गांव में सन्‍नाटा छाया हुआ है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक, नगीना के मोहल्ला कलालान निवासी अनवर पुत्र अब्दुल जब्बार अपनी पत्नी रूबी (27), बहन सानवी व पुत्री उमेदा (3) व आयशा डेढ़ वर्ष के साथ अपने टेंपो से दवाई लेने पुरैनी गया था। इसके बाद वह दवाई लेकर रात में करीब 9:30 बजे वापस लौट रहा था तभी टोल प्लाजा पर टैक्स बचाने के चक्कर में ग्राम कोटरा के रास्ते वापस आ रहा था। इसी बीच रास्ते में पोधाई नदी पर काफी जलभराव होने के कारण सड़क दिखाई नहीं दी और वे टेंपो सहित नदी में गिर गए।

 

जिसमें अनवर तो किसी तरह पानी से बचकर बाहर निकल गया लेकिन, पत्नी व बहन और दोनों बच्चियां पानी में बह गए। पुलिस ने अनवर की बहन व पत्नी के शवों को रात में ही निकाल लिया था लेकिन, दोनों बच्चियों के शवों को शुक्रवार सुबह कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने पानी से निकाला।

घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी संग्राम सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र वशिष्ठ, चेयरपर्सन पुत्र शेख शाहनवाज खलील मौके पर पहुंचे और परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया।

हालांकि इस घटना के बाद जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और मार्ग को दोनों तरफ से बंद करने के निर्देश दिए।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *