PM Swanidhi Scheme: डबल इंजन सरकार की 1 प्लस 6 योजना मचा रही धूम

Varanasi News:  डबल इंजन सरकार की 1 प्लस 6 की योजना इन दिनों धूम मचाए हुए है। रेहड़ी पटरी व्यवसाइयों को पीएम स्वनिधि योजना से अपना कारोबार बढ़ाने के साथ ही परिवार को अन्य 6 योजनाओं से जोड़ कर लाभ दे रही है। सरकार पीएम स्वनिधि योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थी की प्रोफाइलिंग करके परिवार के सदस्यों को भी आर्थिक व सामाजिक सुरक्षा प्रदान कर रही है। डबल इंजन सरकार राशन, स्वास्थ्य, बीमा, मातृत्व सुरक्षा आदि जैसी कई योजनाओं से लाभवान्वित कर रही है। सरकार रेहड़ी पटरी व्यवसाइयों को स्वनिधि से समृद्ध बना रही है।

रेहड़ी पटरी व्यवसाइयों के परिवार की करायी जाती है प्रोफाइलिंग

योजना एक ,लाभ अनेक। जी हां ,यदि आप सरकार की पीएम स्वनिधि योजना से लाभान्वित हैं तो सरकार पात्रता के मुताबिक आपके परिवार को 6 और योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद कर रही है ताकि आपकी सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा बनी रहे। जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) कि परियोजना अधिकारी निधि बाजपेई ने बताया कि सरकार पीएम स्वनिधि का लाभ ले रहे रेहड़ी पटरी व्यवसाइयों के परिवार की प्रोफाइलिंग कराती है। इसके बाद उनके परिवार को 6 अन्य योजनाओं का लाभ दे रही है। वाराणसी में प्रोफाइलिंग किये गए रेहड़ी पटरी व्यवसाइयों की संख्या करीब 36363 है। इसमें उनके परिवार के 165,845 सदस्य हैं। रेहड़ी पटरी व्यवसाइयों के परिवार के सदस्य विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाते हुए अपने जीवन को सरल और सुगम बना रहे हैं।

योजना का नाम                 लाभार्थी

पीएम सुरक्षा बीमा योजना          72347

पीएम  ज्योति जीवन बीमा योजना   50142

पीएम श्रम योगी मानधन योजना     4356

वन नेशन वन राशन कार्ड          31057

पीएम जन धन योजना            7372

जननी सुरक्षा योजना              571

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *