UP News: ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए पत्नी निक्की को जलाकर मारने वाले पति विपिन की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में आरोपी विपिन के पैर में गोली लगी है. बताया जाता है कि वह पुलिस कस्टडी से भागने और पुलिस का हथियार छीनने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने पीछा किया लेकिन विपिन रुका नहीं. जिसके बाद पुलिस ने गोली चलाई जो विपिन के पैर में लग गई. फिलहाल उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
इससे पहले मृतका निक्की के पिता ने आरोपियों के फांसी की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि वह हत्यारे हैं और उनका एनकाउंटर हो व उनके घर पर बुलडोजर चले.
क्या है पूरा मामला?
विपिन भाटी को अपनी पत्नी निक्की की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. निक्की के परिजनों का आरोप है कि निक्की के ससुराल वाले लगातार 35 लाख रुपये की मांग कर रहे थे. शादी में स्कॉर्पियो गाड़ी और काफी सामान देने के बाद भी उन लोगों का लालच खत्म नहीं हुआ था. मृतका की बहन कंचन ने बहन की मौत से जुड़ी कहानी बताई है. उसके मुताबिक 21 अगस्त को निक्की के पति विपिन और उसके परिवार वालों ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट की.
इसके बाद निक्की को ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग के हवाले कर दिया गया. पड़ोसियों की मदद से उसे पहले फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, फिर वहां से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन, रास्ते में ही निक्की ने दम तोड़ दिया.
दोनों बहनों के साथ ससुराल वाले करते थे मारपीट
रूपबास गांव के रहने वाले भिकारी सिंह की पुत्री कंचन (29) और निक्की (27) की शादी दिसंबर 2016 में सिरसा गांव के रहने वाले रोहित और उसके भाई विपिन से हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी. शादी में स्कॉर्पियो गाड़ी और सभी सामान दिया था लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल के लोग 35 लाख रुपये की मांग करने लगे. शादी के बाद से ही पति विपिन भाटी, जेठ रोहित भाटी, सास दया और ससुर सत्यवीर लगातार 35 लाख रुपये अतिरिक्त दहेज मांग रहे थे. पीड़ित परिवार ने आरोपियों की मांग पूरी करने के लिए एक और कार भी दे दी, लेकिन प्रताड़ना का सिलसिला जारी रहा. दोनों बहनों के साथ ससुराल के लोग मारपीट करते थे. कई बार पंचायत कर समझौता किया. लेकिन आरोपियों ने समझौते को नहीं माना.
परिवार में पसरा मातम
बेटी के साथ हुई बर्बारता व दर्दनाक घटना के बाद रूपबास गांव में मातम पसरा है. शांत्वना देने पहुंच रहे लोग भी पीड़ित स्वजन को रोता बिलखता देख अपने आंसू नहीं थाम पा रहे हैं. घटना के बाद से मृतका की मां मंजू सदमें में है. वह बार-बार बेहोश हो रही है. वहीं पिता भिखारी सिंह भी सदमें के कारण गुमसुम बैठे है. पीड़ित स्वजन का आरोप है कि विपिन शराब का आदि था. जिसके बाद से ही घर में झगड़े बढ़ गए थे. वह कुछ करता भी नहीं था.
इसे भी पढ़ें:-एमपी के सबसे लंबे फ्लाईओवर का उद्घाटन, इन विकास परियोजनाओं का भी ऐलान