Scam: किसी भी ऐप को डाउनलोड करने के लिए हम गूगल प्ले स्टोर क उपयोग करते है. लेकिन प्ले स्टोर पर कुछ ऐसे भी ऐप होते हैं जिन्हे इंस्टॉल करने से फोन में मैलवेयर आने की संभावना बढ़ जाती है और कई बार तो इनके चलते संवेदनशील जानकारी लीक होने का भी खतरा बना रहता है.
कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ऐप्स को फिल्टर करने के बाद भी Google प्ले स्टोर पर कुछ ऐसे ऐप आ सकते हैं, जिन्हें फोन में रखना सही नहीं होता है. ऐसे में चलिए आज हम आपको इन्ही ऐपों के बारे में बताने जा रहे है, जिन्हें यदि आप इंस्टॉल करके रखा है तो इस जल्द से जल्द डिलीट कर दें वरना आपके फोन की सारी जानकारियां लीक हो सकती है.
Scam: फर्जी ऐप से रहे सतर्क
एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021 से 10 सितंबर 2023 तक Google Play स्टोर पर कुछ ऐसे ऐप उपलब्ध थे. जो लोगों की निजी जानकारी को प्रोटेक्ट रखने के मामले में बिल्कुल सही नहीं थे.
Google प्रवक्ता ने ऐसे एप्स को लेकर कहा कि हम ऐप्स के खिलाफ सुरक्षा और गोपनीयता के दावों को गंभीरता से लेते हैं और यदि हम पाते हैं कि किसी ऐप ने हमारी नीतियों का उल्लंघन किया है, तो हम उचित कार्रवाई करते हैं.
Scam: भूलकर भी ना करें ये गलतीयां
- मैलवेयर लाने वाले ऐप्स से बचने के लिए यूजर्स को कुछ गलतीयां भूलकर भी नहीं करनी चाहिए.
- यूजर्स को उन लोगों द्वारा अनुशंसित अस्पष्ट चैट ऐप्स डाउनलोड करने से बचना चाहिए जिनके बारे में उन्हें जानकारी न हो.
- किसी भी वेबसाइट से ऐप डाउनलोड करने से बिल्कुल दूर रहें.
- कोई भी ऐप किसी आधिकारिक साइट या प्ले स्टोरे से ही डाउनलोड करें.
- किसी ऐप में सूझबूझ के साथ ही जानकारी देनी चाहिए.
Scam: तुरंत फोन से डिलीट करें ये ऐप
अगर आपके भी फोन में नीचे बताए गए ऐप्स में से कुछ भी इंस्टाल है तो आपको उसे तुरंत डिलीट करने की जरूरत है, वरना आपके फोन से आपकी जानकारियों के लीक होने का खतरा बना रहेगा.
- रफाकत (समाचार)
- प्रिवी टॉक (मैसेजिंग)
- मीटमी (मैसेजिंग)
- लेट्स चैट (मैसेजिंग)
- क्विक चैट (मैसेजिंग)
- चिट चैट (मैसेजिंग)
- हेलो चैट
- योहूटॉक
- टिकटॉक
- निडस
- ग्लोचैट
- वेव चैट
इसे भी पढ़े:- UPI Scam: कहीं आप भी न हो जाएं UPI फ्रॉड का शिकार! ऐसे रखें खुद को सुरक्षित