प्राकृतिक सौंदर्य से भरा है ये लोकेशन, मानसिक तनाव से मिलेगी राहत

Natural location: सिर्फ घूमने-फिरने और नई जगह को एक्सप्लोर करने के अलावा भी यात्रा बहुत कुछ देती है. अगर आप तनाव को दूर करना चाहते हैं और मन के सुकून के लिए किसी शानदार ट्रैवल डेस्टिनेशन की तलाश में हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है. यहां भारत के 3 ऐसे खूबसूरत और शांतिपूर्ण पर्यटन स्थलों के बारे में बताया गया है जो काम का दबाव, शहर की भाग-दौड़ और व्यक्तिगत परेशानियों से आपको राहत देने का काम कर सकते हैं.

गुलमर्ग, जम्मू और कश्मीर

अगर आप एक ऐसी जगह की तलाश कर रही हैं जो सुंदर होने के साथ-साथ एडवेंचर से भरपूर हो, तो गुलमर्ग आपके लिए बिल्‍कुल सही जगह है. गुलमर्ग का छोटा और अलग-थलग गांव, हिमालय के पश्चिमी किनारे पर स्थित है, जिसे पीर पंजाल कहा जाता है. अपने स्थान के कारण, गुलमर्ग हिमालय में सबसे भारी बर्फबारी वाली जगह है और इसने देश में सबसे अच्छा स्की रिजॉर्ट होने का गौरव प्राप्त किया है. इसकी सुंदरता के कारण इसे धरती का स्वर्ग भी कहा जाता है. इसलिए एक बार जब आप इसकी सुंदरता को पूरी तरह से निहारती हैं तो डी-स्ट्रेस होकर इसमें ही डूब जाती हैं.

अगर आप भी खुद को डी-स्‍ट्रेस करना चाहती हैं तो अपनी फैमिली के साथ इन जगहों पर जरूर जाएं. ट्रेवल से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें. 

कसोल, हिमाचल प्रदेश

यह हिमाचल प्रदेश के सबसे सस्ते हिल स्टेशनों में से एक है. यहां पर आप रॉक क्लाइम्बिंग, रिवर राफ्टिंग आदि जैसी कई एक्टिविटी कर सकती हैं. कसोल गांव एडवेंचर लवर्स के लिए बेहद खास है, क्योंकि वह यहां आराम से प्रकृति की गोद में तारों की छांव का मजा ले सकते हैं. कसोल एक बेहद शांत और मनोरम जगह है. साथ ही बीच से बहती पार्वती नदी और आसपास चारों ओर खड़े पहाड़, यह दृश्य जो भी आंखों में बसा लेता है वह उन्हें लंबे समय तक नहीं भूल पाता है. इसलिए पार्वती घाटी में कसोल पर्यटकों की प्रिय जगह है. शांत जगह की तलाश में पर्यटक यहां पहुंचते हैं और यहीं के होकर रह जाते हैं. कसोल घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से जून है. इस दौरान यहां का मौसम बेहद ही सुहावना रहता है.

आरामबोल, गोवा

पणजी से 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित, अरामबोल गोवा के सबसे शांत और खूबसूरत समुद्र तटों में से एक है और यह चिल करने और देखने का आनंद लेने के लिए आदर्श है. यहां के मूल निवासी से लेकर विदेशी पर्यटक यहां पर खींचे चले आते हैं. यह बेहद ख़ूबसूरत और शांत समुद्री तट दोस्तों और परिवार के साथ बार्बिक्यू का मजा लेने के लिए सबसे अच्‍छी जगह है. यहां घूमने का सबसे अच्छा समय नवंबर से जनवरी तक है, जब आपको समुद्र तट पर कई लोग देखने को मिलेंगे.

तवांग, अरुणाचल प्रदेश

शांत, निर्मल और सुखदायक ऐसे कुछ शब्द हैं जो भारत में इस जगह को परिभाषित करते हैं. जी हां अरुणाचल प्रदेश के तवांग को प्रकृति ने अपनी खूबसूरती से नवाजा है. इस शांत और खूबसूरत जगह को देखकर आपको ऐसा महसूस होगा जैसे ऊपरवाले ने इस जगह को फुरसत में बनाया होगा. यह प्राकृतिक रूप से बहुत खूबसूरत है. छुपे हुए स्वर्ग के नाम से यह पर्यटकों में काफी फेमस है. पर्यटक यहां पर खूबसूरत चोटियां, छोटे-छोटे गांव, शानदार गोनपा, शांत झील और इसके अलावा बहुत कुछ देख सकते हैं. इसके अलावा यहां के बौद्ध मठ वर्ल्ड फेमस हैं. गुवाहाटी से तवांग पहुंचने के लिए सड़क से ट्रेवल करें. इस जगह में ट्रेवल करने का सबसे अच्छा समय मार्च से जून तक है.

पुडुचेरी

पुदुचेरी में भारतीय और फ्रांसीसी वास्तुकला और संस्कृति का बेहतरीन मिश्रण है. यह आपके दिमाग को आराम देने और कायाकल्प करने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है. शहर के समुद्र तटों पर चलना एक तरह का अनुभव देता है. अनेक पर्यटक यहां इसके सुंदर समुद्र तटों और तत्कालीन सभ्यता की झलक पाने के लिए आते हैं. केवल पर्यटन की दृष्टि से ही नहीं बल्कि आध्यात्मिक और धार्मिक दृष्टि से भी यह स्थान बहुत महत्वपूर्ण है. आप अरबिंदो आश्रम में मुफ्त में रह सकती हैं और अपने मन और शरीर को रिलैक्‍स कर सकती हैं.

बैकवाटर्स, केरल

अगर आप खुद को रिलैक्‍स करने के लिए प्रकृति के करीब जाना चाहती हैं तो यह जगह आपके लिए है. आप बैकवाटर के सुंदर दृश्यों का आनंद ले सकती हैं. यहां के शांत समुद्र तट, सुहावना मौसम, हरे-भरे हिल स्‍टेशन, दूर तक फैले पहाड़ और हरियाली इस स्‍थान को हर लिहाज से परफेक्‍ट बनाते हैं. केरल में बैकवाटर्स दुनिया के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक हैं. दिसंबर से फरवरी तक इस जगह पर जाना सबसे अच्छा होता है.

औली, उत्तराखंड

औली एक हिल स्टेशन है और स्कीइंग और ट्रेकिंग जैसी  यह जगह अपने बर्फ से ढके पहाड़ों, घास के मैदान और शंकु के घने जंगलों के साथ शानदार प्राकृतिक दृश्य प्रस्तुत करती है. यहां पर देवदार के पेड़ बहुत ज्‍यादा पाए जाते हैं. इनकी महक यहां की ठंडी और ताजी हवाओं में महसूस की जा सकती है. नंदा देवी के पीछे सूर्योदय देखना एक बहुत ही सुखद अनुभव देता है. इसके अलावा बर्फ गिरना और रात में खुले आकाश को देखना मन को खुश कर देता है. शहर की भागती-दौड़ती जिंदगी से दूर औली एक बहुत ही बेहतरीन पर्यटक स्थल है. यहां दिसंबर से फरवरी का समय ट्रेवल के लिए सबसे अच्छा होता है.

इसे भी पढ़ें:-बॉम्बे हाईकोर्ट ने शिल्पा शेट्टी की विदेश यात्रा पर लगाई रोक, कहा- 60 करोड़ जमा करने पर ही मिलेगी अनुमति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *