Ballia Road Accident: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई हैं. जिसमें छह लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए है. यह हादसा कई वाहनों के आपस में टकराने से हुई. फिलहाल, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Ballia Road Accident: कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, दोकटी थाना के सुघर छपरा मोड़ के पास मंगलवार की भोर में एक गलत दिशा से आ रही टमाटर लदी तेज रफ्तार पिकअप ने दो कमांडर जीप में टक्कर मार दी. इस हादसे के बाद जीप में फंसे लोगों में चीख पुकार मच गई. जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने इस हादसे की सूचना पुलिस एवं एम्बुलेंस को दी. बताया जा रहा है कि सभी पीड़ित एक समारोह से वापस एक कार से लौट रहे थे.
Ballia Road Accident: पिकअप चालक फरार
वहीं, घटना के बाद पिकअप का चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को सोनबरसा भेजवाया, वहां हालत गम्भीर देख जिला अस्पताल को रेफर कर दिया. इसके अलावा जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा, सीओ बेरिया उस्मान अहमद, कोतवाल संजय सिंह अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना साथ ही बेहतर उपचार की व्यवस्था कराई.
Ballia Road Accident: हादसे में मृतक
हादसे में मृतको की पहचान अमित गुप्ता (40) पुत्र अजय प्रताप गुप्ता निवासी भगवानपुर, रणजीत शर्मा (38) पुत्र देवेंद्र शर्मा, यश गुप्ता (9) पुत्र मुन्ना गुप्ता निवासी सलेमपुर मठिया थाना बांसडीह रोड, राज गुप्ता (11) पुत्र मुन्ना गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता (50) पुत्र धनपति गुप्ता के साथ 50 साल के अज्ञात जीप चालक की मौत हुई है.
वहीं, सत्येंद्र गुप्ता (40) पुत्र राजेंद्र शाह, सोनू गुप्ता (32) पुत्र सुभाष गुप्ता निवासी भगवान पुर, रमाशंकर (65), बब्बन प्रसाद (40) पुत्र बालेश्वर प्रसाद, हजारी साहू (70), छितेश्वर गुप्ता (30), पंकज कुमार (35) गम्भीर रूप से घायल हो गए. सभी लोग भगवानपुर गांव के रहने वाले अनवत गुप्ता की लड़की का तिलक चढ़ाने के लिए मासूमपुर थाना खेजुरी गए थे.
इसे भी पढ़े:-