Mahakumbh 2025: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज फिर तीर्थनगरी आएंगे. इस दौरान वो महाकुंभ नगर में करीब पांच घंटे रहेंगे. इसबीच वो योगी महासभा के शिविर में जाने के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. साथ ही मुख्यमंत्री मौनी अमावस्या स्नान तथा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे.
बता दें कि सीएम योगी एक सप्ताह के भीतर ही तीसरी बार संगम नगरी आ रहे है. इससे पहले भी 19 जनवरी को भी उन्होंने मौनी अमावस्या स्नान की तैयारियों की समीक्षा की थी. साथ ही शंकराचार्य संगम अन्य संतों से मुलाकात की थी. वहीं, 22 जनवरी को पूरे मंत्रीमंडल के साथ संगम स्नान किया था.
इसे भी पढें:- विधायक खेल कुंभ: दुबहड़ में आयोजित हुआ खेल प्रतियोगिता, परिवहन मंत्री ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत