UP: पुलिस भर्ती को लेकर डिप्‍टी सीएम ने अखि‍लेश यादव पर साधा निशाना, बोले- पैसे और जाति…

Up News : पुलिस भर्ती पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से उठाए गए सवाल पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव 2027 का सत्ताधीश बनने के सपने देख रहे हैं। बताया जा रहा है कि अपना स्वप्न नष्‍ट होता देख वे बौखला गए हैं। ऐसे में बिना सोचे-समझे उल्टे सीधे बयान दे रहे हैं। समाजवादी पार्टी की सरकार के समय पैसे लेकर और जाति का भेद-भाव करके पुलिस समेत सभी सरकारी भर्तियां की जाती थीं। हमारी सरकार पारदर्शी भर्ती कर रही है। प्रदेश में हर वर्ग का युवा संतुष्ट है। असंतुष्ट अगर कोई है तो वे सिर्फ सपाई हैं।

डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती समारोह में पहुंचे डिप्‍टी सीएम


डिप्टी सीएम मंगलवार को भाजपा की ओर से आयोजित डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती समारोह में शामिल होने के लिए यहां पहुंचे थे। इसी दौरान पुलिस लाइन में संवाददाताओं से बातचीत करते समय  उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि आने वाले चुनाव में न तो टीएमसी को बहुमत मिलेगा और न ही ममता बनर्जी को। उनका कहना है कि पश्चिम बंगाल की सरकार तुष्टिकरण की राजनीति की सारी हदें पार कर चुकी है। हिंदुओं की हत्याएं की गईं हैं। उनको पलायन करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

महिलाओं पर हो रहे अत्‍याचार

महिलाओं के साथ अमानवीय अत्याचार हुए हैं, जिन्‍हें शब्दों में नही बताया जा सकता। वक्फ संशोधन कानून पर केशव मौर्य ने कहा कि यह देश के 90% मुस्लिमों की भलाई के लिए है। जबसे भाजपा ने इस कानून को लेकर जन जागरण अभियान चलाया है, तभी से कांग्रेस और सपा सहित विपक्ष में खलबली मची हुई है। उनको पता है कि हमारा जन जागरण कामयाब रहा तो 2027 में उनको बूथों पर मुस्लिम वोट भी नहीं मिलेगा। मुस्लिम बहुल इलाकों में भी सपा, कांग्रेस व टीएमसी की जगह कमल का फूल ही खिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *