UP News: आगरा पुलिस ने 48 घंटे के अंदर अंतरजनपदीय एटीएम ठगी गैंग के 5 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. ये लोग एटीएम पर पैसे निकालने आए लोगों को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश करते और उनके कार्ड बदलकर पैसे निकालते थे. थाना सिकंदरा पुलिस टीम ने घटनास्थल पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गैंग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के बाद बरामदगी की कार्रवाई की.
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 52 एटीएम कार्ड, 2 अवैध तमंचे, 4 जिंदा कारतूस, 5,930 रुपये नकद, 3 मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल की गई कार बरामद की गई है.
ऐसे देते थे घटना को अंजाम
अभियुक्त अपने पास क्लोरोफॉर्म रखते थे. एटीएम के पास जाकर कार में बैठकर एटीएम से पैसे निकालने आने वाले का इंतजार करते थे. जैसे ही कोई व्यक्ति एटीएम से पैसे निकालने को आता तो उसके साथ वे ही एटीएम में अंदर घुस जाते और एटीएम पर पैसे निकालने आए व्यक्तियों को अपनी बातों में उलझा कर बेहोश कर देते थे. इसके बाद उनके एटीएम कार्ड लेकर पैसे निकालते और अपने शौक-मौज में खर्च करते थे. अगर कोई व्यक्ति उनकी चालाकी को समझ जाता, तो भी अभियुक्त पीछे से एटीएम में जाकर व्यक्ति को बेहोश कर कार्ड छीन लेते थे.
पीड़ित की शिकायत पर शुरू हुई जांच
मामले की शुरुआत तब हुई जब एक व्यक्ति ने थाना सिकंदरा में शिकायत दर्ज की कि एटीएम से पैसे निकालने के दौरान अज्ञात लोगों ने उसे बातों में उलझाकर नशीला पदार्थ सुंघाया और बेहोश कर दिया. अगले दिन बैंक में पासबुक चेक करने पर पता चला कि तीन अलग-अलग लेनदेन से 20,000 रुपये निकाले गए थे. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की और मुखबिर की सूचना पर गैंग को पकड़ लिया.
पुलिस टीम में ये रहे शामिल
इस गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार शर्मा, उप निरीक्षक निलेश शर्मा, उप निरीक्षक अंकित तोमर, उप निरीक्षक दीपक कुमार, उप निरीक्षक नासिर उमर, उप निरीक्षक पवन कुमार गुप्ता, हेड कॉन्स्टेबल महेश कुमार, कॉन्स्टेबल रवीकांत, नरेन्द्र दियांग, रोहत उमर, सूरज कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
इसे भी पढ़ें:-रांची पुलिस की बड़ी सफलता, 9 नक्सलियों ने किया सरेंडर