महर्षि वाल्मीकि जयंती पर सीएम योगी का बड़ा फैसला, 7 अक्तूबर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश

Up news: उत्तर प्रदेश सरकार ने स्कूल, कॉलेजों और अन्य सरकारी संस्थानों के लिए सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. ये अवकाश 7 अक्तूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती के मौके पर रखा गया है. देशभर में 7 तारीख को रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाई जाएगी. ऐसे में इस मौके पर उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल कॉलेज और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे. इस संबंध में सरकार ने एक नोटिस भी जारी किया है, जिसमें छुट्टी की घोषणा की गई है. बैंकों को लेकर भी नोटिस में जानकारी दी गई है.

मुख्यमंत्री योगी ने श्रावस्ती से की थी घोषणा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगभग एक सप्ताह पूर्व श्रावस्ती जिले के एक कार्यक्रम के दौरान इस अवकाश की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि महर्षि वाल्मीकि जयंती को राज्य स्तरीय सम्मान दिया जाएगा और इस दिन सरकारी दफ्तरों, स्कूलों और सार्वजनिक संस्थानों में अवकाश रहेगा.

वाल्मीकि समाज की मांग हुई पूरी

भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज द्वारा लंबे समय से यह मांग की जा रही थी कि 7 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए. समाज के पदाधिकारियों ने इसके लिए सरकार को ज्ञापन भी सौंपा था.

वाल्मीकि समाज के अनुसार “पहले महर्षि वाल्मीकि जयंती पर सार्वजनिक अवकाश रहता था, जिसे बाद में समाप्त कर दिया गया था. अब 2025 से यह परंपरा पुनः शुरू की जा रही है, जो हमारे समाज के लिए गर्व का विषय है.”

अब पूरे प्रदेश में यह रहेगा प्रभावी

शासनादेश के अनुसार 7 अक्टूबर को सभी शासकीय कार्यालय, शैक्षणिक संस्थान, न्यायालय, नगर निगम, राज्य सरकार से संबद्ध कार्यालय बंद रहेंगे. यह अवकाश राजकीय, अर्ध-राजकीय और निगम/निकायों पर भी प्रभावी रहेगा.

महर्षि वाल्मीकि का योगदान

महर्षि वाल्मीकि को आदिकवि कहा जाता है और वे रामायण के रचयिता माने जाते हैं. उनके योगदान को देखते हुए यह दिन न केवल धार्मिक बल्कि सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी विशेष महत्व रखता है.

इसे भी पढ़ें:-टीम इंडिया के शेरो ने वेस्टइंडीज को 140 रन से हराया, WTC टेबल मे इस स्थान पर बनाई जगह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *