उत्तराखंड से बनारस आ रही एम्बुलेंस पलटी, मरीज समेत चार की मौत

Up news: यूपी के सीतापुर जिले में भीषण हादसा हो गया. जहां उत्तराखंड से आ रही एंबुलेंस टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसको इलाज के लिए  अस्पताल में भर्ती कराया गय है. मृतकों में 3 पुरुष और 1 महिला शामिल है.

उत्तराखंड से बनारस जा रही थी एंबुलेंस

जानकारी के मुताबिक एंबुलेंस से मरीज को इलाज के लिए उत्तराखंड से बनारस ले जाया जा रहा था. पूरी घटना अटरिया थाना क्षेत्र के NH-30 पर हुई. इस भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई. सूचना पर अटरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह सभी लोग उत्तराखंड से बनारस जा रहे थे.

हादसे के मृतकों की सूची

1. मरीज विशाल पांडेय (40) निवासी देहरादून -यह कमर में गम्भीर चोट का इलाज कराने बनारस जा रहे थे. 
2. हिन्द गेट के सामने खड़ी महिला (करीब 40)
3. एम्बुलेंस सवार एक व्यक्ति नाम पता अज्ञात (करीब 45 वर्ष)
4. एम्बुलेंस चालक- गुरमीत (23)- निवासी हरिद्वार

घायलों का विवरण

1. दिव्यांशु पांडेय (42) निवासी कैमूर, बिहार . यह मरीज के भाई हैं.
2. हिन्द गेट के सामने महिला के साथ खड़ी बच्ची (करीब 12 वर्ष).

इसे भी पढ़ें:-पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश को दी 13,430 करोड़ की सौगात, मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर में की पूजा-अर्चना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *