स्कूल की छुट्टियों को लेकर आया ये नया अपडेट, जानें कब खुलेंगे 12वीं तक के विद्यालय?

UP News: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस मौसम में बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में डीएम के आदेश से अवकाश घोषित किए गए हैं. शुक्रवार को भी कुछ जिलों में डीएम के आदेश से छुट्टियां बढ़ी हैं. वाराणसी में डीएम के निर्देश के बाद बीएसए द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जिले के कक्षा आठ तक के सभी स्कूल शनिवार को बंद रहेंगे. वाराणसी में 9 वीं और 11 वीं तक की कक्षाओं के लिए गुरुवार को आदेश आया था कि 10 जनवरी तक इनका भौतिक संचालन नहीं किया जाएगा. विद्यालय सुविधानुसार ऑनलाइन कक्षाएं चला सकते हैं. शुक्रवार को गोरखपुर में भी डीएम के निर्देश के बाद बीएसए ने एक कार्यालय आदेश जारी कर सभी बोर्डों के नर्सरी से कक्षा आठ तक के विद्यालयों में 10 जनवरी को अवकाश घोषित किया है. 

ठंड के कारण मिल सकती हैं अतिरिक्त छुट्टियां

जनवरी का महीना उत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड लेकर आता है. इसी वजह से शिक्षा विभाग अक्सर विंटर ब्रेक या स्कूल टाइमिंग में बदलाव का फैसला करता है. यदि ठंड का प्रकोप अधिक रहता है, तो सरकारी आदेश के तहत कुछ दिनों के लिए स्कूल पूरी तरह बंद किए जा सकते हैं. निजी स्कूल भी बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए इसी तरह के निर्णय लेते हैं.

राष्ट्रीय पर्वों पर स्कूल रहेंगे बंद

जनवरी 2026 में राष्ट्रीय स्तर पर मनाए जाने वाले पर्व भी स्कूल छुट्टियों की वजह बनेंगे. नए साल का अवकाश, मकर संक्रांति, लोहड़ी, पोंगल और गणतंत्र दिवस जैसे अवसरों पर अधिकतर राज्यों में स्कूल बंद रहते हैं. 26 जनवरी को पूरे देश में अवकाश घोषित किया जाता है, जिससे छात्रों को लंबा ब्रेक मिल जाता है.

राज्यवार छुट्टियों में हो सकता है अंतर

यह ध्यान रखना जरूरी है कि स्कूल हॉलिडे लिस्ट राज्य सरकारों द्वारा तय की जाती है. किसी राज्य में जहां ठंड ज्यादा पड़ती है, वहां छुट्टियां लंबी हो सकती हैं, जबकि अन्य राज्यों में केवल तय पर्वों पर ही अवकाश मिलता है. इसलिए अभिभावकों और छात्रों को अपने राज्य की आधिकारिक छुट्टी सूची पर नजर बनाए रखनी चाहिए.

आज कहां कितना रहेगा तापमान

शुक्रवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसी तरह कानपुर का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 15 से 16 डिग्री सेल्सियस, इटावा का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस, वाराणसी का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री और अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस, गाजीपुर का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस, मऊ का न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 13 से 14 डिग्री सेल्सियस, जबकि बलिया का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 14 से 15 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.

जारी रहेगी तापमान में गिरावट

मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह के मुताबिक, पिछले दो साल की तुलना में इस बार तापमान में अधिक गिरावट दर्ज हुई है. यह गिरावट बरकरार है. इटावा, कानपुर, गोरखपुर और आगरा समेत कई जिलों का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंचा है. आगामी दिनों में भी तापमान में गिरावट जारी रहेगी. कहा कि राज्य में मौसम सर्द, कोहरे व शीतलहर के प्रभाव वाला रहने की संभावना है. खासकर सुबह घना कोहरा रहने से विजिबिलिटी कम हो सकती है. दिन के दौरान कोहरा कुछ हद तक हट सकता है और आंशिक धूप या आंशिक बादल वाली स्थिति बन सकती है.

इसे भी पढ़ें:-उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मनोज कुमार गुप्ता आज लेंगे शपथ, लोकभवन में शपथग्रहण समारोह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *