Uttarakhand: उत्तराखंड हाईकोर्ट के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता शनिवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे. लोकभवन में आयोजित शपथग्रहण समारोह में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) उन्हें शपथ दिलाएंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित रहेंगे.
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता को उत्तराखंड हाईकोर्ट का नया मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की संस्तुति की थी, जिसके बाद उनकी नियुक्ति की गई है.
इसे भी पढ़ें:-मुंबई में तड़के मकान में लगी भीषण आग, तीन लोगों की मौत