UP: यूपी सरकार ने रोका करीब 2.5 लाख कर्मचारियों का वेतन, जानिए क्‍या है मामला

UP: उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से करीब 2.5 लाख कर्मचारियों का अगस्त महीने का वेतन रोक दिया गया है. दरअसल, राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों को अपनी चल और अचल संपत्ति का ब्यौरा ऑनलाइन संपदा पोर्टल पर अपलोड करने को कहा गया था, जिसके लिए आखिरी तारीख 31 अगस्त तय की गई थी. लेकिन बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने अपना ब्‍यौरा अपलोड नहीं किया. यही वजह है कि इनकी वेतन रोक दी गई है. 

इतने फीसदी कर्मचारियों ने अपलोड की जानकारी

जानकारी के मुताबिक, यूपी में संपत्ति का ऑनलाइन ब्यौरा न देने वाले करीब 2,44,565 कर्मचारियों की सैलरी को रोक दी गई है. दरअसल, मात्र 71 फीसदी कर्मचारियों ने ही अपनी चल और अचल संपत्ति की जानकारी अपलोड की है.

इन लोगों को नहीं किया गया शामिल

बता दें कि आईएएस, आईपीएस, पीपीएस, पीसीएस अफसरों की तर्ज पर राज्य कर्मचारियों को भी ऑनलाइन संपत्तियों का ब्यौरा देना अनिवार्य किया गया है. हालांकि शिक्षकों, निगम कर्मचारी, स्वायत्तशासी संस्थाओं के कर्मचारियों को इसमें शामिल नहीं किया गया.

इसे भी पढें:-Paralympics 2024: नितेश कुमार ने भारत को दिलाया 9वां पदक, बैडमिंटन में बेथेल को हराकर जीता स्‍वर्ण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *