UP Weather: उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कई इलाकों में बूंदाबांदी का सिलसिला जारी है. वहीं, कई इलाको में मौसम शुष्क रहा है, लेकिन जल्द ही प्रदेश में एक बार फिर से मानसून सक्रिय होने वाला है. इस दौरान प्रदेश में अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी गुरुवार को बहराइच, आगरा, कासगंज समेत कई जिलों में हल्की बारिश होने के आसार है. वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में भी बारिश होने की संभावना है.
आकाशीय गर्जना के होगी वर्षा
वहीं, मैनपुरी में कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी नरेंद्र कुमार की माने तो 29 सितंबर तक बूंदाबांदी या तेज वर्षा के साथ आकाशीय गर्जना और हवा भी चल सकती है. उन्होंने बताया कि बुधवार को हुई वर्षा की वजह से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भी कुछ कमी आएगी.
आज से मानसून के सक्रिय होने के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में मानसून के एक बार फिर सक्रिय होने के संकेत हैं. वहीं, गुरुवार से लेकर आने वाले तीन दिनों तक बारिश की संभावना बनी हुई है. हालांकि इससे पहले बुधवार को दोपहर बाद मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला. हवाओं ने उमस भरी गर्मी से राहत दिलाई. वहीं, रातत के समय में भी मौसम अनुकूल रहा. अधिकतम तापमान सामान्य तीन डिग्री अधिक 34.8 और न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
इसे भी पढें:-Weight Loss: क्या है वजन घटाने का 30-30-30 मैथड? जानिए कैसे मिलता है इसका सबसे ज्यादा फायदा