भाजपा में शामिल हुए पूर्व IPS प्रेम प्रकाश, लखनऊ में दिलाई गई सदस्‍यता

Lucknow: लोकसभा चुनाव के लिए सात चरणों में मतदान संपन्‍न होना है, जिसमें से पांच चरण की वोटिंग हो चुकी है.  छठे चरण में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 58 सीटों पर 25 मई को वोटिंग होगी. इस चरण में उत्तर प्रदेश में 14 सीटों पर मतदान होगा. इसमें कुल 162 उम्मीदवार अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं.

छठे और सातवें चरण की सीटों को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने गुणा-गणित शुरू कर दिया है.  इसी बीच राजधानी लखनऊ में पूर्व आईपीएस अधिकारी प्रेम प्रकाश बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्‍होंने डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी की अध्यक्षता में पार्टी की सदस्यता हासिल की. बता दें कि प्रदेश में अब तक 53 सीटों पर मतदान हो चुका हैं.

कौन है पूर्व आईपीएस प्रेम प्रकाश

पूर्व आईपीएस प्रेम प्रकाश दिल्ली के रहने वाले हैं. वह 1993 बैच के आईपीएस हैं. बीटेक के बाद पुलिस मैनेजमेंट में एमडी कोर्स करने वाले प्रेम प्रकाश आगरा, मुरादाबाद में पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं. प्रेम प्रकाश ने साल 2009 में राजधानी लखनऊ में डीआईजी पद की जिम्मेदारी संभाली थी. पूर्व आईपीएस प्रेम प्रकाश कार्यकाल के दौरान पीएम-26/01/11, डीजी कमेंडेशन डिस्क सिल्वर-15/08/2018, डीजी कमेंडेशन डिस्क गोल्ड -15/08/2019, डीजी कमेंडेशन डिस्क प्लैटिनम-26/01/2022  से सम्‍मानित हैं.

ये भी पढ़ें :- 135 दिनों तक शनिदेव चलेंगे उल्‍टी चाल, वृषभ, कन्‍या समेत इन राशि वालों को मिलेगी सफलता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *