उत्तराखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण में 68% मतदान, महिलाओं ने पुरुषों से अधिक किया वोटिंग

Uttarakhand: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान गुरुवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया है. इसके साथ ही 6049 पदों के लिए 17829 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हो गया है. राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक के मुताबिक पहले चरण में प्रदेश के 12 जिलों के 49 विकासखंडों में कुल औसतन 68% मतदान हुआ. जिसमे 63% पुरुष तथा 73% महिला मतदाताओं ने मतदान किया. उतरकाशी जनपद में जबरदस्त वोटिंग देखने को मिली. उत्तरकाशी में सबसे ज्यादा 82% मतदान हुआ. जबकि रुद्रप्रयाग जनपद में सबसे कम 57.31% मतदान हुआ.

भारी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ मतदान

उधम सिंह नगर जिले में प्रथम चरण में बाजपुर गदरपुर सितारगंज और खटीमा विकासखंड के लिए सुबह आठ बजे से 243 संवेदनाशील बूथों और 143 अति संवेदनशील बूथों पर भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में मतदान शुरू हो गया था.

उधम सिंह नगर जिले में शाम पांच बजे तक खटीमा क्षेत्र में महिलाओं ने 52771 वोट, पुरुषों ने 47038 और कुल मतदान 99810 वोट, सितारगंज क्षेत्र में महिलाओं ने 54660 वोट, पुरुषों ने 54615 वोट और कुल मतदान 109277 वोट, गदरपुर क्षेत्र में महिलाओं ने 48802 वोट, पुरुषों ने 48179 वोट डाले हैं.

वहीं कुल मतदान 96263 वोट, बाजपुर क्षेत्र में महिलाओं ने 44964 वोट, पुरुषों ने 45283 वोट और कुल 90248 वोट पड़े हैं जबकि जिले में महिलाओं ने कुल 200477 वोट, पुरुषों ने कुल 195115 वोट और महिला पुरुष द्वारा कुल 395598 वोट डाले गए हैं. 

घंटेवार मतदान प्रतिशत (पहला चरण)

समय मतदान प्रतिशत
सुबह 10 बजे तक 11.72%
दोपहर 12 बजे तक 27.00%
दोपहर 2 बजे तक 41.87%
शाम 4 बजे तक 55.00%
देर रात तक 68.00%

दूसरे चरण की तैयारी
राज्य निर्वाचन आयोग अब दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को कराएगा. इस चरण में प्रदेश के 12 जिलों के 40 विकासखंड शामिल रहेंगे.

जिलेवार मतदान प्रतिशत (पहले चरण)

जिला मतदान प्रतिशत
उत्तरकाशी 82.00%
देहरादून 78.49%
ऊधमसिंहनगर 81.27%
नैनीताल 70.43%
चंपावत 65.59%
पिथौरागढ़ 64.00%
बागेश्वर 63.11%
चमोली 62.17%
टिहरी 59.71%
पौड़ी 59.50%
अल्मोड़ा 59.11%
रुद्रप्रयाग 57.31%

इतने पदों के लिए हुआ मतदान.

24 जुलाई को प्रथम चरण में उधम सिंह नगर जिले के खटीमा सितारगंज गदरपुर और बाजपुर विकासखंड क्षेत्र के 160 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 23 जिला पंचायत सदस्य,246 ग्राम और 2570 वार्ड सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदान कर रही हैं. जिले में कुल मतदान 395598 हुआ है.

बता दें उत्तराखंड में दो चरणों में मतदान प्रक्रिया को पूरा करना है. पहले चरण की वोटिंग 24 जुलाई को छिटपुट घटनाओं के बीच शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हो गई है. इसके साथ ही राज्य में दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को होना है. मतदान के परिणामों की बात करें तो 31 जुलाई को सुबह 8 बजे से ही आना शुरू हो जाएंगे.

इसे भी पढ़ें:-उत्तर प्रदेश में फिर मानसून एक्टिव, 39 जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *