Weather: उत्तर प्रदेश में पिछले एक हफ्ते से भीषण गर्मी और उमस का सामना कर रहे लोगों को अब राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. आज (25 जुलाई) 30 जिलों में झमाझम बारिश होने का अनुमान जताया गया है, लोगों को इस दौरान सावधान रहने की सलाह दी गई है. बंगाल की खाड़ी में गुरुवार शाम बने कम दबाव के क्षेत्र का असर अब यूपी पर दिखने लगा है. इसके चलते शुक्रवार से प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में अच्छी बारिश की शुरुआत होगी.
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
यूपी में आज प्रयागराज, मीरजापुर, ललितपुर, झांसी, महोबा, हमीरपुर, गाजीपुर, चित्रकूट, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी और बांदा में सभी स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है. इन जिलों में बिजली गिरने का भी अलर्ट है.
बारिश और वज्रपात का अलर्ट
जौनपुर, सुल्तानपुर, चंदौली, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ और बलिया व आसपास के इलाकों में अनेक स्थानों पर बारिश होगी. कही-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा जालौन, कानपुर, उन्नाव, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या में अनेक स्थानों पर बारिश और वज्रपात का अलर्ट है.
इन जिलों में एक या दो जगहों पर बारिश का अनुमान
आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर और संत कबीर नगर में कुछ स्थानों पर बारिश होगी. यहां कोई चेतावनी नहीं दी गई है.
सहारनपुर, शामली, बिजनौर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, नोएडा, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, एटा, कासगंज, बदायूं, संभल, अमरोहा, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और लखीमपुर खीरी में एक या दो जगहों पर बौछारें पड़ सकती हैं. इन जिलों में कोई अलर्ट नहीं है.
तापमान में गिरावट, उमस से राहत
लगातार बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आने की संभावना है जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आगामी दिनों में मौसम और भी सुहाना हो सकता है.
इसे भी पढ़ें:-मालदीव पहुंचे पीएम नरेन्द्र मोदी का भव्य स्वागत, राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू खुद पहुंचे एयरपोर्ट