वाराणसी। 12 साल से कम उम्र के बच्चों के माता-पिता की सुरक्षा के लिए अभिभावक स्पेशल बूथ बनाए जाने के मुख्यमंत्री के आदेशों पर अमल शुरू हो गया है। एक जून से वाराणसी में तीन केंद्रों को अभिभावक स्पेशल बूथ बनाकर टीकाकरण किया जाएगा।
इसके लिए सोमवार की शाम 6 बजे से ही पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण भी शुरू हो गया है। आज सुबह 10 बजे स्लॉट खोला गया। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा। कोरोना के तीसरी लहर में बच्चों में संक्रमण की संभावना को देखते हुए ही यह निर्णय लिया गया है। बच्चों के लिए कोई अभी टीका नहीं आया है। इसलिए 12 साल से कम उम्र के बच्चों के माता-पिता को टीकाकरण प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश मुख्यमंत्री ने दिया था। सीएमओ डॉक्टर वीबी सिंह ने बताया कि 12 साल से कम उम्र के बच्चों के अभिभावकों के टीकाकरण के लिए स्वामी विवेकानंद राजकीय अस्पताल भेलूपुर, मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा और शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर में अभिभावक स्पेशल सत्र स्थापित किया जाएगा। ऐसे अभिभावकों को 12 साल से छोटे बच्चों के होने का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड या स्कूल आईडी कार्ड दिखाने के बाद ही अब लाखों का टीकाकरण किया जाएगा। मोबाइल से या जनसेवा केंद्र के माध्यम से भी टीकाकरण का स्लॉट बुक कराया जा सकता है।