वाराणसी। चक्रवाती तूफान की वजह से पिछले कई दिनों से तेज हवा और बारिश के बाद अब मौसम का मिजाज बदल गया है। सोमवार को भी दिन में धूप होने होने की वजह से उमस भी अधिक झेलनी पड़ी। आज मंगलवार को भी तापमान बढ़ने के आसार है। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक जून के अंतिम सप्ताह में मानसून वाराणसी के साथ ही पूर्वांचल में दस्तक दे सकता है। इसके बाद लोगों को उमस से राहत मिलेगी। पूर्वांचल में मानसून का समय 15 से 20 जून माना जाता है। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि मानसून की वर्तमान स्थिति के आधार पर कहा जा सकता है कि इस बार मानसून के वाराणसी समेत पूर्वांचल में आने में थोड़ी सी देरी की संभावना है। उन्होंने बताया कि अच्छी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। अब गर्मी और लू का असर तो नहीं रहेगा, लेकिन उमस का स्तर पखवारे भर बना रहेगा।