वाराणसी। कोरोना संक्रमण की बदली परिस्थितियों में अभिभावकों की आर्थिक हालत के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने निजी उच्च शिक्षण संस्थानों के बीएड द्विवर्षीय पाठ्यक्रम का वार्षिक शुल्क घटाया है। शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए बीएड प्रथम वर्ष का शुल्क 45000 रुपये और द्वितीय वर्ष का शुल्क 25 हजार रुपये निर्धारित किया है। एकीकृत 4 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम का शुल्क 3 हजार रुपये प्रतिवर्ष निर्धारित किया है। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि महामारी काल में अभिभावकों की आय में हुई कमी के मद्देनजर और पिछड़े, वंचित, गरीब वर्ग के अभ्यर्थियों को व्यवसायिक शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए यह निर्णय किया गया है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष जारी शासनादेश में शैक्षणिक सत्र 2020-21, 2021-2022 व 2022-2023 के लिए प्रथम वर्ष के लिए 51,250 रुपए और द्वितीय वर्ष के लिए 30,000 रुपए फीस निर्धारित थी।