चौक में मल्टीलेवल पार्किंग के साथ बनेगा अपार्टमेंट

लखनऊ। चौक में फायर स्टेशन के पास नजूल की खाली पड़ी जमीन पर एलडीए मल्टीलेवल पार्किंग के साथ आवासीय अपार्टमेंट भी बनाएगा। कोनेश्वर चौराहा के पास फायर स्टेशन के पीछे मौजूद जमीन का निरीक्षण करने के बाद एलडीए वीसी अभिषेक प्रकाश ने अधिकारियों को योजना बनाने के लिए कहा है। मल्टीलेवल पार्किंग के ऊपर आवासीय भवन बनाकर एलडीए पूरे प्रोजेक्ट का खर्च निकालने की योजना पर काम करेगा। एलडीए वीसी के साथ सचिव पवन गंगवार, नजूल अधिकारी आनंद सिंह ने जमीन का निरीक्षण किया, जिससे वहां तक पहुंचने के रास्ते के अलावा दूसरे उपयोग के लिए जमीन का आकलन किया जा सके। एलडीए वीसी ने बताया कि लाजपत नगर कॉलोनी, कोनेश्वर चौराहे के पास नजूल की बड़ी जमीन मौजूद है। इस पार्किंग को इस तरह तैयार किया जाएगा कि चौक की जाम की समस्या दूर हो सके। वहीं मल्टीलेवल पार्किंग के ऊपर आवासीय भवन बनाने से इनको बेचकर पूरी योजना की लागत निकल आएगी। अधिकारियों को जल्द ही योजना का खाका तैयार करने के लिए कहा गया है। सचिव ने बताया कि जमीन के मल्टीलेवल पार्किंग में उपयोग के लिए अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने स्वीकृति दे दी है। निरीक्षण के दौरान पार्किंग में प्रवेश के लिए आने वाला रास्ता कितना चौड़ा होना चाहिए, यह देखा गया है। इसके अलावा मल्टीलेवल पार्किंग के डिजाइन पर भी चर्चा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *