यूपीएसएसएससी ने जारी किया भर्ती कैलेंडर, चुनाव से पहले 33 हजार से अधिक को सरकारी नौकरी

लखनऊ। विधानसभा चुनाव से पहले यूपी में 33 हजार से अधिक लोगों को सरकारी नौकरी का तोहफा मिल सकता है। ये भर्तियां अधीनस्थ सेवा चयन आयोग करेगा। आयोग ने शनिवार को 29,932 रिक्त पदों पर नई भर्तियों का कैलेंडर जारी किया है। ये भर्तियां मार्च 2022 तक पूरी की जानी हैं। इसके अलावा आयोग ने कई वर्षों से लंबित सात पुरानी भर्तियों के 3768 पदों को अंतिम तौर पर पूरा करने का संभावित कार्यक्रम भी जारी किया है। अगर आयोग कैलेंडर पर अमल कर सकता तो चुनाव से पहले 33,700 युवाओं को सरकारी नौकरी मिल जाएगी। आयोग के चेयरमैन प्रवीर कुमार की मंजूरी के बाद सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने लंबित भर्तियों के साथ द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली में प्रस्तावित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) व उसका रिजल्ट घोषित होने के बाद मुख्य परीक्षा के जरिए अलग-अलग की जाने वाली भर्तियों का विस्तृत कैलेंडर जारी कर दिया है। पीईटी में शामिल अभ्यर्थी ही मुख्य परीक्षाओं में शामिल हो सकेंगे। चेयरमैन प्रवीर ने बताया कि पिछले तीन महीने में 2,951 रिक्त पदों से संबंधित तीन भर्तियों का अंतिम चयन परिणाम भी जारी किया जा चुका है। आयोग तेजी से भर्ती कार्यवाही को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *