गोरखपुर। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग में शनिवार को ड्रोन लैब का उद्घाटन कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने किया। वीसी ने युवाओं को तकनीक के प्रती ललक व दक्षता प्राप्त करने की नसीहत दी। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सहयोग से एक शोध परियोजना चलाई जा रही है। इसके अंतर्गत स्थानीय युवकों को विभिन्न तकनीकियों का प्रशिक्षित देना है। ड्रोन लैब के उद्घाटन के साथ ही पांच दिवसीय ड्रोन असेंबलिंग एवं उड़ान प्रशिक्षण कार्यक्रम भी पूर्ण हुआ। इस अवसर पर कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने छात्र-छात्राओं द्वारा निर्मित ड्रोन का अवलोकन किया। कुलपति की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं ने अपने द्वारा निर्मित ड्रोन को उड़ा कर प्रदर्शित भी किया। ड्रोन प्रोजेक्ट के मुख्य अन्वेषक प्रो. एसके सोनी ने विभाग में ड्रोन सेंटर ऑफ एक्सलेंस बनाए जाने का प्रस्ताव रखा। अंत में कुलसचिव व प्रोजेक्ट के सह अन्वेषक प्रो. बृजेश कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. आरके चौहान, प्रो. एस के सोनी, प्रो. बृजेश कुमार, मेजर जीएस त्रिपाठी, डॉ. राजन मिश्र उपस्थित रहे।