लखनऊ। यूपी और एमपी में बाढ़ आपदा को लेकर एनडीआरएफ ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। आपदा से राहत एवं बचाव के लिए दोनों प्रदेशों में 18 टीमें बनाई गई हैं। इन टीमों को तीन भागों में बांटा गया है। टीमों ने गंगा, घाघरा और अन्य नदियों के कटरी इलाके में बोट से रेकी कर पूरी योजना तैयार कर ली है। कि किस इलाके में बाढ़ आने पर वहां कैसे राहत एवं बचाव कार्य करना है। इसके लिए एनडीआरएफ 11वीं वाहिनी के कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा की शासन स्तर पर बैठक भी हो गई है। टीमों के पास अत्याधुनिक उपकरणों से साथ तैयार हो गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ आपदा से बचाव के लिए पूरी योजना की जानकारी भी अधिकारियों से ले ली है। इसके लिए टीमें जनपदों में जागरुकता अभियान भी चलाएंगी। इन टीमों पर यूपी के 57 और एमपी के 52 जिलों का प्रभार है। जहां बाढ़ आपदा अधिक होती है।