लखनऊ। श्रावण मास के पहले सोमवार पर शहर के सभी शिवालयों में भगवान शिव का विशेष शृंगार किया जाएगा। डालीगंज स्थित मनकामेश्वर सिद्घपीठ में चंदन, भांग, बेसन और फूलों से अनोखी शिव आकृति बनाई जाएगी, जिसका पूजन किया जाएगा। वहीं भोर में ही भगवान शिव की भस्म आरती की जाएगी, जिसका मनकामेश्वर मठ डॉट कॉम वेबसाइट पर लाइव प्रसारण भी किया जाएगा। फेसबुक पेज पर आरती का लाइव प्रसरण होगा। महंत देव्यागिरी ने बताया कि भोर में भस्म आरती के बाद भगवान शिव का विशेष शृंगार होगा, उन्हें विशेष पगड़ी भी पहनाई जाएगी। वहीं पांच प्रकार के फूल सूरजमुखी, बेला, कमल, कनेर और गेंदा से भगवान शिव का भव्य पुष्प शृंगार होगा। उन्हें शमी का फूल, धतूरा और बेल पत्र की माला पहनाई जाएगी। शाम को महाआरती होगी। हालांकि इस वर्ष कोरोना को देखते हुए बुजुर्गों और बच्चों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर के बाहर बैरिकेड लगाए गए हैं। वहां श्रद्धालुओं के लिए एक एलईडी स्क्रीन लगाकर उस पर मंदिर की आरती का प्रसारण किया जाएगा। भक्तों को गर्भ गृह में जाने की इजाजत नहीं होगी, छह फीट लंबे पनारे से वह भगवान शिव का जलाभिषेक कर सकेंगे। वहीं, भक्त गर्भगृह में फूल और प्रसाद नहीं चढ़ा पाएंगे। उन्हें मुख्य सेवादार को बेल पत्र दे सकेंगे।