लखनऊ। यूपी पावर कॉर्पोरेशन ने बिजली सामग्री की जीएसटी सहित कीमतें तय कर दी हैं। अब उपभोक्ता को इस बात की जानकारी हो सकेगी कि उसने किस सामग्री पर कितना जीएसटी चुकाया है। इसमें उपभोक्ताओं से जीएसटी के नाम पर दो बार 18 फीसदी जीएसटी की वसूली की गई थी। पावर कॉर्पोरेशन ने खबर का संज्ञान लेकर बिजली सामग्री की कीमतें जीएसटी समेत तय कर दी हैं। इस संबंध में मुख्य अभियंता (सामग्री प्रबंधन) आशीष अस्थाना ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए स्टॉक इश्यू रेट जारी किए हैं। केबल से ट्रांसफार्मर तक की कीमतें बढ़ीं। पावर कॉर्पोरेशन ने जो नए स्टॉक इश्यू रेट जारी किए, उससे केबल से लेकर ट्रांसफार्मर तक की कीमतें पहले से बढ़ गई हैं। 25 केवीए का ट्रांसफार्मर पहले 54,459 रुपये का था, जो बढ़कर 59,364 रुपये हो गया है। इसकी कीमत में 4905 रुपये की बढ़त हुुई। इसी प्रकार अन्य क्षमता के ट्रांसफार्मर की कीमत में इजाफा हुआ है। पहले 11 मीटर का एसटीपी (स्टील गोल पोल) 15,020 रुपये का था, वह 19,141 रुपये का हो गया है। इसकी वजह स्टील की कीमतों में जबरदस्त उछाल होना है। इसी प्रकार पीसीसी पोल, एलटी एक्सएलपीई केबल, 11 केवी केबल, केबल ज्वॉइंटिंग, केबल किट, आउटडोर व इनडोर, कंट्रोल पैनल, बुश कपलर, जीआई वायर आदि की पहले से कीमत बढ़ी हैं।