वाराणसी। पहड़िया मंडी परिसर में बना सुपर मार्केट गौ आश्रय स्थल बना हुआ है। 2016 में 19 करोड़ की लागत से मंडी परिसर का सुंदरीकरण और 33 दुकानें सुपर मार्केट के तर्ज पर बनाईं गईं थी। इसमें केवल 11 दुकानेें ही लीज पर दी जा सकीं। बाकी के खरीदार ही नहीं मिले। जो दुकानें लीज पर दी भी गईं, उनमें भी ताला लगा है। सचिव मंडी समिति सचिव डीके वर्मा ने बताया कि वर्ष 2020 और 2021 में रायफल क्लब में दो बार सुपर मार्केट की दुकानों को लीज पर देने की प्रक्रिया की गई। इसमें 11 दुकानें 90 साल की लीज पर 11 से 12 लाख रुपये में दी गई। तक की बोली पर निलाम किया गया। बाकी की दुकानों को निलामी मुख्यालय के दिशा निर्देश आने के बाद की जाएगी। प्रगतिशील फल सब्जी व्यवसायी समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनकर का कहना है मंडी में जो सुपर मार्केट है वो मंडी के पीछे है। जिसके खरीददार बड़ी मुश्किल से मिलते है। इसके अलावा मंडी में जो सड़के और सीवर का काम हुआ उसमें अच्छी सामग्री का इस्तेमाल नहीं हुआ। वहीं 24 एकड़ में फैले मंडी परिसर की कई सड़के बदहाली की स्थिति में है, जहां बारिश के दिनों में कचरा और जल जमाव से व्यापारियों और किसानों को आने जाने दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।